facebookmetapixel
ट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंआरबीआई बदल सकता है नियम, बैंक बिना पूर्व अनुमति बना सकेंगे सहायक कंपनियांप्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलरक्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरारउपेंद्र कुशवाहा बोले – नीतीश ही रहेंगे NDA का चेहरा, बिहार चुनाव में नेतृत्व को लेकर नहीं कोई मतभेदकोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ापराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषणमैग्नेट रिसाइक्लिंग पर जोर, पीएलआई योजना में शामिल करने की सिफारिशAI में भारत का जलवा! फ्रांस-जापान को पछाड़ा, अब कनाडा और इजरायल के करीबStock market holiday: क्या बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेगा? BSE-NSE पर ट्रेडिंग होगी या नहीं

नेपाल के प्रधानमंत्री को PM Modi का निमंत्रण देने काठमांडू पहुंचे विदेश सचिव, नेपाली सेना को दिए उपहार

नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 16-17 सितंबर, 2025 को भारत की आधिकारिक यात्रा कर सकते हैं।

Last Updated- August 18, 2025 | 4:47 PM IST
Foreign Secretaryi Vikram Misri called on K.P. Sharma Oli, Prime Minister of Nepal in Kathmandu/ MEA

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को नेपाल के थलसेनाध्यक्ष जनरल अशोक राज सिग्देल को सैन्य वाहन, जीवनरक्षक चिकित्सा उपकरण और सैन्य पशु सौंपे। यह कदम भारत और नेपाल के बीच मजबूत होते रक्षा सहयोग और आपसी भरोसे का प्रतीक माना जा रहा है।

भारतीय दूतावास द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यह सौंपना “दोनों सेनाओं के बीच करीबी संबंध और हमारे मजबूत रक्षा सहयोग को दर्शाता है।” इसमें आगे कहा गया, “यह साझेदारी और विश्वास की उस भावना को दर्शाता है जो हमारे दीर्घकालिक संबंधों की आधारशिला रही है।”

विदेश सचिव मिस्री रविवार को दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर नेपाल पहुंचे थे। वह नेपाल के विदेश सचिव अमृत बहादुर राय के निमंत्रण पर वहां गए हैं।  रविवार को मिस्री ने नेपाल के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत करने पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इस दौरे का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निमंत्रण पत्र नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली को सौंपना है। यह निमंत्रण पत्र सितंबर 16 और 17 को प्रस्तावित भारत दौरे के लिए दिया गया है। भारत और नेपाल के बीच यह रक्षा सहयोग न सिर्फ दोनों देशों की सेनाओं के बीच विश्वास को बढ़ावा देता है, बल्कि व्यापक द्विपक्षीय संबंधों को भी नई दिशा प्रदान करता है।

First Published - August 18, 2025 | 4:47 PM IST

संबंधित पोस्ट