facebookmetapixel
स्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशन

नेपाल के प्रधानमंत्री को PM Modi का निमंत्रण देने काठमांडू पहुंचे विदेश सचिव, नेपाली सेना को दिए उपहार

नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 16-17 सितंबर, 2025 को भारत की आधिकारिक यात्रा कर सकते हैं।

Last Updated- August 18, 2025 | 4:47 PM IST
Foreign Secretaryi Vikram Misri called on K.P. Sharma Oli, Prime Minister of Nepal in Kathmandu/ MEA

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को नेपाल के थलसेनाध्यक्ष जनरल अशोक राज सिग्देल को सैन्य वाहन, जीवनरक्षक चिकित्सा उपकरण और सैन्य पशु सौंपे। यह कदम भारत और नेपाल के बीच मजबूत होते रक्षा सहयोग और आपसी भरोसे का प्रतीक माना जा रहा है।

भारतीय दूतावास द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यह सौंपना “दोनों सेनाओं के बीच करीबी संबंध और हमारे मजबूत रक्षा सहयोग को दर्शाता है।” इसमें आगे कहा गया, “यह साझेदारी और विश्वास की उस भावना को दर्शाता है जो हमारे दीर्घकालिक संबंधों की आधारशिला रही है।”

विदेश सचिव मिस्री रविवार को दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर नेपाल पहुंचे थे। वह नेपाल के विदेश सचिव अमृत बहादुर राय के निमंत्रण पर वहां गए हैं।  रविवार को मिस्री ने नेपाल के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत करने पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इस दौरे का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निमंत्रण पत्र नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली को सौंपना है। यह निमंत्रण पत्र सितंबर 16 और 17 को प्रस्तावित भारत दौरे के लिए दिया गया है। भारत और नेपाल के बीच यह रक्षा सहयोग न सिर्फ दोनों देशों की सेनाओं के बीच विश्वास को बढ़ावा देता है, बल्कि व्यापक द्विपक्षीय संबंधों को भी नई दिशा प्रदान करता है।

First Published - August 18, 2025 | 4:47 PM IST

संबंधित पोस्ट