facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

‘वोट चोरी सबसे बड़ा देश-विरोधी काम’, लोकसभा में मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, EC, RSS को भी लपेटा

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि चुनाव आयोग पर आरएसएस और भाजपा का पूरा कब्जा हो चुका है। उन्होंने कहा कि ये संस्थागत कब्जा है, जो देश के चुनाव सिस्टम को सीधे कंट्रोल कर रहा है

Last Updated- December 09, 2025 | 6:41 PM IST
Rahul gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी | फाइल फोटो

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को सत्ताधारी भाजपा और चुनाव आयोग पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा कि वोट चोरी करना सबसे बड़ा देश-विरोधी काम है। राहुल ने सदन में बोलते हुए जोर देकर कहा कि जब आप किसी का वोट चुराते हैं, तो आप भारत की मूल सोच को ही तोड़ते हैं। उन्होंने सत्ता पक्ष की तरफ इशारा करते हुए तंज कसा कि ये लोग वोट चोरी करके देश के खिलाफ काम कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि चुनाव आयोग पर आरएसएस और भाजपा का पूरा कब्जा हो चुका है। उन्होंने कहा कि ये संस्थागत कब्जा है, जो देश के चुनाव सिस्टम को सीधे कंट्रोल कर रहा है। राहुल ने आगे कहा कि उन्होंने सबूत दिए हैं कि चुनाव आयोग सत्ता में बैठे लोगों के साथ मिलकर चुनावों को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने सदन के सामने तीन बड़े सवाल उठाए, जिसमें दावा किया गया कि भाजपा चुनाव आयोग को इस्तेमाल करके भारत की लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रही है।

Also Read: SIR Form: क्या आपका नाम वोटर लिस्ट में है? 2003 की लिस्ट से ऐसे फटाफट करें जांच

चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति और कानूनी बदलाव पर सवाल

पहला सवाल राहुल ने ये उठाया कि चुनाव आयुक्तों को चुनने वाले पैनल से मुख्य न्यायाधीश को क्यों हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि ये बदलाव लोकतंत्र के लिए खतरा है। दूसरा, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने कानून में बदलाव करके चुनाव आयुक्तों को इम्यूनिटी का तोहफा क्यों दिया। राहुल के मुताबिक, ये फैसला आयोग को और ज्यादा मजबूत बनाने के बजाय उसे दबाव में रखने का तरीका है। तीसरा सवाल सीसीटीवी फुटेज के कानून में बदलाव पर था। उन्होंने पूछा कि फुटेज को नष्ट करने की इजाजत देने वाला नियम क्यों बदला गया, जो पारदर्शिता को कमजोर करता है।

राहुल ने चुनाव सुधारों के लिए कुछ सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को सभी पार्टियों को चुनाव से एक महीने पहले मशीन से पढ़ी जा सकने वाली वोटर लिस्ट देनी चाहिए। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज को नष्ट करने वाले कानून को तुरंत रद्द करना चाहिए। ये कदम चुनावों को ज्यादा निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में मदद करेंगे।

कांग्रेस नेता ने हरियाणा चुनावों का उदाहरण देकर अपने आरोपों को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव चोरी हुए और ये चोरी चुनाव आयोग ने ही सुनिश्चित की। राहुल ने दोहराया कि हाल के चुनावों में बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में हेरफेर हुआ। उन्होंने नवंबर में वायरल हुए अपने दावे का जिक्र किया, जहां एक ब्राजीलियन महिला की फोटो का इस्तेमाल 22 बार वोट डालने के लिए किया गया। ये वोट 10 अलग-अलग बूथों में कई नामों से डाले गए। हालांकि, उस मॉडल ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि उनका चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है।

राहुल ने ये भी कहा कि चुनाव आयोग पर प्रभाव का नतीजा अब चुनाव अभियानों में साफ दिखता है। उन्होंने दावा किया कि अब कैंपेन चार-पांच महीने लंबे डिजाइन किए जाते हैं, ताकि प्रधानमंत्री का शेड्यूल आसानी से फिट हो सके।

First Published - December 9, 2025 | 6:09 PM IST

संबंधित पोस्ट