SIR Form: देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) 2026 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य आगामी चुनावों से पहले वोटर लिस्ट को पूरी तरह अपडेट करना और फर्जी मतदाताओं को हटाना है। SIR के तहत बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करते हैं और उनका फॉर्म भरने में मदद करते हैं।
इस बार की SIR प्रक्रिया में साल 2003 की वोटर लिस्ट अहम साबित हो रही है। इसमें आपका, आपके माता-पिता या दादा-दादी का नाम शामिल होना जरूरी है, क्योंकि फॉर्म में कुछ कॉलम भरने के लिए पुरानी वोटर लिस्ट की जानकारी मांगी है। इस लिस्ट से आपको मतदाता क्रमांक, भाग संख्या, EPIC नंबर, विधानसभा क्रमांक और नाम जैसी जानकारी भरनी जरूरी है।
चुनाव आयोग ने चेतावनी दी है कि यदि मतदाता 4 दिसंबर तक अपना फॉर्म जमा नहीं करते हैं, तो उनका नाम वोटर लिस्ट से हट सकता है। ऐसे में 2003 की लिस्ट में नाम खोजकर जानकारी सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है।
SIR का उद्देश्य वोटर लिस्ट को अपडेट करना और फर्जी मतदाताओं को हटाना है।
इस बार के फॉर्म में कुछ कॉलम भरने के लिए आपका या आपके माता-पिता/दादा-दादी का नाम 2003 की लिस्ट में होना जरूरी है।
इस लिस्ट से आपको मतदाता क्रमांक, भाग संख्या, EPIC नंबर, विधानसभा क्रमांक और नाम भरना होता है।
बिना 2003 की लिस्ट के भी फॉर्म भरा जा सकता है, लेकिन यह सुविधा काम आएगी।
वेबसाइट पर जाएं: voters.eci.gov.in
SIR सेक्शन चुनें: Special Intensive Revision (SIR) – 2026 → Search Your Name in Last SIR
सर्च विकल्प चुनें: Search by Elector Details
जानकारी भरें:
राज्य, जिला, विधानसभा का नाम
पोलिंग स्टेशन नंबर और नाम
सेक्शन नंबर, पार्ट नंबर
वोटर का पूरा नाम और उम्र
रिश्तेदार का नाम और संबंध
Captcha भरें और सर्च करें
नतीजा:
सही जानकारी भरने पर आपका नाम, उम्र, रिश्तेदार का नाम, विधानसभा और पोलिंग स्टेशन की पूरी जानकारी दिखेगी।
आंशिक जानकारी पर संबंधित लिस्ट में से अपना नाम खोजें।
यदि ऑनलाइन नाम नहीं मिल रहा है तो BLO से संपर्क करें।
वेबसाइट पर EPIC नंबर डालकर BLO का नाम और फोन नंबर खोजें।
पोर्टल के जरिए “Book a call with your BLO” सुविधा का भी उपयोग कर सकते हैं।
BLO आपसे सीधे संपर्क कर पूरी जानकारी देगा।
2003 की वोटर लिस्ट में नाम खोजने के बाद इसे SIR फॉर्म भरने के लिए इस्तेमाल करें।
फॉर्म ऑनलाइन या BLO के जरिए ऑफलाइन भर सकते हैं।