facebookmetapixel
Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरी

SIR Form: क्या आपका नाम वोटर लिस्ट में है? 2003 की लिस्ट से ऐसे फटाफट करें जांच

SIR Form: आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए देशभर में SIR 2026 अभियान तेजी से चल रहा है, जिसमें 2003 की वोटर लिस्ट सबसे अहम दस्तावेज साबित हो रही है।

Last Updated- November 28, 2025 | 12:05 PM IST
SIR Form 2003 list
Representative Image

SIR Form: देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) 2026 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य आगामी चुनावों से पहले वोटर लिस्ट को पूरी तरह अपडेट करना और फर्जी मतदाताओं को हटाना है। SIR के तहत बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करते हैं और उनका फॉर्म भरने में मदद करते हैं।

इस बार की SIR प्रक्रिया में साल 2003 की वोटर लिस्ट अहम साबित हो रही है। इसमें आपका, आपके माता-पिता या दादा-दादी का नाम शामिल होना जरूरी है, क्योंकि फॉर्म में कुछ कॉलम भरने के लिए पुरानी वोटर लिस्ट की जानकारी मांगी है। इस लिस्ट से आपको मतदाता क्रमांक, भाग संख्या, EPIC नंबर, विधानसभा क्रमांक और नाम जैसी जानकारी भरनी जरूरी है।

चुनाव आयोग ने चेतावनी दी है कि यदि मतदाता 4 दिसंबर तक अपना फॉर्म जमा नहीं करते हैं, तो उनका नाम वोटर लिस्ट से हट सकता है। ऐसे में 2003 की लिस्ट में नाम खोजकर जानकारी सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है।

2003 की वोटर लिस्ट क्यों जरूरी है?

  • SIR का उद्देश्य वोटर लिस्ट को अपडेट करना और फर्जी मतदाताओं को हटाना है।

  • इस बार के फॉर्म में कुछ कॉलम भरने के लिए आपका या आपके माता-पिता/दादा-दादी का नाम 2003 की लिस्ट में होना जरूरी है।

  • इस लिस्ट से आपको मतदाता क्रमांक, भाग संख्या, EPIC नंबर, विधानसभा क्रमांक और नाम भरना होता है।

  • बिना 2003 की लिस्ट के भी फॉर्म भरा जा सकता है, लेकिन यह सुविधा काम आएगी।

2003 की वोटर लिस्ट में नाम खोजने का आसान तरीका

  1. वेबसाइट पर जाएं: voters.eci.gov.in

  2. SIR सेक्शन चुनें: Special Intensive Revision (SIR) – 2026 → Search Your Name in Last SIR

  3. सर्च विकल्प चुनें: Search by Elector Details

  4. जानकारी भरें:

    • राज्य, जिला, विधानसभा का नाम

    • पोलिंग स्टेशन नंबर और नाम

    • सेक्शन नंबर, पार्ट नंबर

    • वोटर का पूरा नाम और उम्र

    • रिश्तेदार का नाम और संबंध

  5. Captcha भरें और सर्च करें

नतीजा:

  • सही जानकारी भरने पर आपका नाम, उम्र, रिश्तेदार का नाम, विधानसभा और पोलिंग स्टेशन की पूरी जानकारी दिखेगी।

  • आंशिक जानकारी पर संबंधित लिस्ट में से अपना नाम खोजें।

BLO से जानकारी कैसे लें

  • यदि ऑनलाइन नाम नहीं मिल रहा है तो BLO से संपर्क करें।

  • वेबसाइट पर EPIC नंबर डालकर BLO का नाम और फोन नंबर खोजें।

  • पोर्टल के जरिए “Book a call with your BLO” सुविधा का भी उपयोग कर सकते हैं।

  • BLO आपसे सीधे संपर्क कर पूरी जानकारी देगा।

SIR Form में जानकारी भरना

  • 2003 की वोटर लिस्ट में नाम खोजने के बाद इसे SIR फॉर्म भरने के लिए इस्तेमाल करें।

  • फॉर्म ऑनलाइन या BLO के जरिए ऑफलाइन भर सकते हैं।

First Published - November 28, 2025 | 12:05 PM IST

संबंधित पोस्ट