facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारत

Chhattisgarh: CM भूपेश बघेल ने दो हजार करोड़ रुपये कल्याण योजना के लाभार्थियों के अकाउंट में भेजे, सोनिया गांधी ने की प्रशंसा

RGKNY के तहत दूसरी किस्त के रूप में 1,810 करोड़ रुपये, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 168.63 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए

Last Updated- August 24, 2023 | 5:54 PM IST
Chhattisgarh CM transfers Rs 2k cr to welfare scheme beneficiaries; Sonia hails him for making Rajiv Gandhi's dreams come true

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को एक कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना (RGKNY) और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में 2055.60 करोड़ रुपये डिजिटल तरीके से भेजे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपने को साकार करने के लिए बघेल की सराहना की।

यह समारोह राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित किया गया, जिसे प्रशासन ने ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाया। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि RGKNY के तहत दूसरी किस्त के रूप में 1,810 करोड़ रुपये, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना (RGBKMNY) के तहत 168.63 करोड़ रुपये, राजीव युवा मितान क्लब को 66.21 करोड़ रुपये, गोधन न्याय योजना के लाभार्थियों को 9.65 करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री परब सम्मान निधि योजना के तहत 1.11 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए।

सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि बघेल सरकार ने समाज के सभी वर्गों के जीवन स्तर में सुधार करके राजीव गांधी के सपने को साकार किया है, जो दिवंगत प्रधानमंत्री को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि देश में गरीबी से निपटने के लिए कृषि क्षेत्र में प्रगति जरूरी है और छत्तीसगढ़ सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं, जिससे राज्य के कई लाख किसानों की वित्तीय स्थिति में लगातार सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके जीवन में आशा की किरण और उनके परिवारों में खुशी है। मुझे खुशी है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सरकारी सब्सिडी के अलावा, छत्तीसगढ़ के किसानों के उत्थान के लिए कई निर्णय लिए गए हैं, जो अन्य राज्यों के लिए एक उदाहरण है।’’

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गांधी ने कहा कि राज्य सरकार के फैसलों से रिकॉर्ड उत्पादन हुआ और किसानों की आय में वृद्धि हुई, जबकि खेतिहर मजदूरों के लिए राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत सार्थक कदम उठाए गए। उन्होंने कहा, ‘‘राजीव जी कहते थे कि भारत एक प्राचीन देश है लेकिन एक युवा राष्ट्र है। उन्हीं के शब्दों में, मैं युवा हूं और मेरा एक सपना भी है। मेरा सपना भारत को मजबूत, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर बनाना और दुनिया के सभी देशों में प्रथम स्थान पर लाना और मानव जाति की सेवा करना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘’आज जब हम राजीव जी के इन शब्दों को याद करते हैं तो समझ आता है कि देश के युवाओं और किसानों के बिना यह सपना पूरा नहीं हो सकता। राजीव जी को देश के किसानों से गहरा लगाव था। उन्होंने कहा था कि अगर किसान कमजोर होते हैं तो देश आत्मनिर्भरता खो देता है, लेकिन अगर वे मजबूत हैं तो देश की आजादी भी मजबूत हो जाती है।’’ इस अवसर पर बघेल ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ में 40 लाख लोग गरीबी से बाहर आए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कबीरधाम, सरगुजा और दंतेवाड़ा में 23 से 25 प्रतिशत लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं। रायपुर, धमतरी और बालोद जिलों में गरीबी अब 10 प्रतिशत से भी कम हो गई है। यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।’’

बघेल ने कहा, ‘‘हम किसानों, मजदूरों और आदिवासियों के लिए न्याय योजनाएं लाए। हमने उनके लिए अवसर पैदा किए, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया। साथ ही, राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विस्तार के अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया।’’

उन्होंने कहा कि राज्य में धान खरीद में सुधार हुआ है और किसानों को समय पर भुगतान किया गया है। इस अवसर पर, बघेल ने 704 करोड़ रुपये के 224 विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया और महासमुंद जिले में 50 सचल पशु चिकित्सा इकाइयों को हरी झंडी दिखाई।

First Published - August 20, 2023 | 9:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट