facebookmetapixel
Stock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआई

Bharat Jodo Yatra: अखिलेश यादव ने राहुल गांधी का किया धन्यवाद, लेकिन यात्रा में नहीं होंगे शामिल

Last Updated- January 02, 2023 | 4:31 PM IST
Rahul gandhi

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया और कार्यक्रम की सफलता के लिए कामना की। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यात्रा में शामिल नहीं होंगे और पार्टी के किसी अन्य नेता के कार्यक्रम में आने की ‘संभावना न के बराबर’ है।

गांधी की राष्ट्रव्यापी यात्रा तीन जनवरी की दोपहर गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी और रात्रि विश्राम बागपत के माविकला गांव में करेगी। यह यात्रा चार जनवरी को उत्तर प्रदेश के शामली से गुजरेगी और पांच जनवरी की शाम पानीपत के सनौली होते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश ने यादव सोमवार को एक ट्वीट में राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा,’ प्रिय राहुल जी, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में आमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं ‘भारत जोड़ो’ की मुहिम की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं ।’

यादव ने लिखा,’भारत भौगोलिक विस्तार से अधिक एक भाव है, जिसमें प्रेम, अहिंसा, करूणा, सहयोग और सौहार्द ही वो सकारात्मक तत्व हैं, जो भारत को जोड़ते हैं। आशा है यह यात्रा हमारे देश की इसी समावेशी संस्कृति के संरक्षण के उददेश्य से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी ।’

जब सपा नेता चौधरी से पूछा गया कि क्या अखिलेश या कोई अन्य सपा नेता उनके प्रतिनिधि के रूप में भारत जोड़ो यात्रा में जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यात्रा में भाग नहीं लेंगे और पार्टी के किसी अन्य नेता के वहां जाने की संभावना नहीं है।’ संपर्क करने पर उप्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, ‘राहुल गांधी जी ने यात्रा में शामिल होने के लिए शनिवार को अखिलेश यादव को पत्र लिखा था।’

यह पूछे जाने पर कि सपा प्रमुख यात्रा में भाग लेंगे या नहीं, यात्रा के उप्र चरण की तैयारी में शामिल सिद्दीकी ने कहा, ‘मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।’ इस बीच, बलिया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘कुछ दिन पहले मुझे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का निमंत्रण मिला था और इस संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने टेलीफोन पर बातचीत की थी ।’

उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर रविवार को पार्टी के पदाधिकारियों की लखनऊ में बैठक हुई और पार्टी ने राहुल गांधी की यात्रा में सम्मिलित न होने का फैसला किया है। राजभर ने बताया कि सलमान खुर्शीद को दल के फैसले से रविवार को ही अवगत करा दिया गया है। उन्होंने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए सवाल किया कि भारत टूटा ही कहां है।

उन्होंने इसके साथ ही कहा कि देश में न हिंदू खतरे में है और न मुसलमान, देश भी खतरे में नहीं है। उन्होंने कहा कि यात्राएं राजनीतिक रूप से अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए निकाली जाती हैं ताकि आम लोगों में अपनी पकड़ को मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह अपने दल को मजबूत करने पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

First Published - January 2, 2023 | 4:31 PM IST

संबंधित पोस्ट