उत्तर ओडिशा और पड़ोसी पश्चिम बंगाल में 130-145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ समुद्र के पूर्वी तटों से टकराया। इसकी वजह से भारी बारिश हुई और मकानों व फसलों को क्षति पहुंची है। अधिकारियों ने कहा कि तूफान से कम से कम 4 लोगोंं की मौत हो गई, जिनमें 3 ओडिशा और 1 पश्चिम बंगाल का व्यक्ति शामिल है।
अधिकारियों ने बताया कि चक्रवात ओडिशा के भद्रक जिले में धामरा पोर्ट के उत्तर और बहनागा ब्लॉक के निकट बालासोर से 50 किलोमीटर दूर तट पर लगभग सुबह नौ बजे टकराया। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पीके जेना ने बताया कि मयूरभंज जिले के सिमलिपाल राष्ट्रीय उद्यान में भारी बारिश के कारण बुधबलंग नदी में अचानक बाढ़ आने की आशंका है। ओडिशा के संवेदनशील क्षेत्रों से 5.8 लाख लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया गया है और पश्चिम बंगाल में 15 लाख लोगों को शरणस्थलों पर पहुंचाया गया है। बंगाल में चक्रवात से एक करोड़ लोग प्रभावित हुए है।
