facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

दोनों टीके लगवा चुके श्रमिकों को मिले रेल यात्रा की अनुमति

Last Updated- December 12, 2022 | 4:13 AM IST

रेलवे यात्रियों ने सरकार से निवेदन किया है कि जिन लोगों ने दोनों टिके लगवा लिए हैं, उन्‍हें रेलवे में सफर करने की अनुमति दी जाए। रेलवे प्रवासी महासंघ ने कहा कि 22 अप्रैल से महाराष्ट्र में लॉकडाउन शुरू हुआ था, जिस कारण लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ा है।
राज्य में इस वक्त टीका अभियान जोरों पर है। मुंबई और ठाणे में अब कोरोना के मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। महाराष्ट्र के ग्रामीण जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था इसे ठीक करने की कोशिश में जुटी हुई है।
लॉकडाउन में लोगों के घर का आर्थिक चक्र बिगड़ गया है। मजदूर वर्ग को दूर-दूर तक जाना पड़ता है। रेलवे के बिना उन्‍हें यात्रा करने में बहुत परेशानी उठानी पड़ती है।
रेलवे प्रवासी महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष मनोहर शेलार ने कहा कि 45 वर्ष के ऊपर वाले जिन लोगों की कंपनियां चालू हैं, उन्‍हें रेलवे के पास नही मिल रहे हैं। हमारी यही विनती है कि जिन लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं, उन्‍हें रेलवे से यात्रा करने की अनुमति प्रदान की जाए। घर पर बैठकर तो किसी को तनख्‍वाह नहीं मिलेगी। कल्याण के आगे कर्जत खोपोली कसारा में रहनेवाले लोग हैं। वे  रेलवे से ही यात्रा कर सकते हैं। इस संबंध में हमने कल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भेजा है। निजी कार्यालय, ऋणसंघ, एमआईडीसी आदि में काम करने वाले जिन लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं, उन्‍हें रेलवे से यात्रा करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

First Published - May 29, 2021 | 12:21 AM IST

संबंधित पोस्ट