facebookmetapixel
Bihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 10 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करार

आज से देखिए व्यापार मेले के नए रंग

Last Updated- December 08, 2022 | 3:04 AM IST

दिल्ली में 14 नवंबर से शुरू हो रहे 28 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के शानदार आयोजन को देखकर यह नहीं लगता है कि देश-दुनिया की कंपनियां मंदी के दौर से गुजर रही हैं।


पिछले साल के मुकाबले इस साल मेले में भाग लेने आई कंपनियों की संख्या काफी बढ़ गई है। मेले में 40 से अधिक देश और लगभग 7500 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इस बार मेले में 1500 के लगभग विदेशी खरीदार पहुंच रहे हैं। व्यापार मेले का मुख्य आकर्षण पड़ोसी देश पाकिस्तान है।

पाकिस्तान से  इस बार लगभग करीब 100 भागीदार राजधानी पहुंच चुके हैं। पाकिस्तान व्यापार मेले में प्रमुख सहयोगी देश की भूमिका में है। इसके अलावा अन्य देश जैसे चीन से लगभग 150, दक्षिण अफ्रीका से 20 से 25 के करीब भागीदार पहुंचे हैं।

सुरक्षा के इंतजाम

सुरक्षा मामलों को ध्यान में रखते हुए इस बार सीसीटीवी की संख्या 75 कर दी गई है, जो पिछले साल 50 थी। इस बार मथुरा रोड और भैरो सिंह रोड पर भी सीसीटीवी लगाए गए हैं। अचानक बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में 30-60 सेंकंड की आपातकालीन बिजली आपूर्ति का इंतजाम किया गया है।

सुरक्षा गार्डों की व्यवस्था के लिए इस बार विशेष पैनल बनाया गया है, जो मान्यता प्राप्त एजेंसियों से इनकी भर्ती कर चुके हैं।

रोजगार का समंदर

जहां एक तरफ देसी-विदेशी कंपनियों कर्मियों की छंटनी करने में लगी हुई हैं, वहीं ऐसे में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले ने रोजगार का समंदर तैयार कर दिया है।

भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के वरिष्ठ महाप्रबंधक सफदर एच खान का कहना है, ‘इस बार मेले में सीधे ही आईटीपीओ ने 2,000 के लगभग अस्थायी नियुक्तियां की हैं।’

कंपनियों का चहेता

इस बार कंपनियां कितना बढ़ चढ़ कर मेले में भाग ले रही हैं, इस बारे में खान ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘बाजार में मंदी की वजह से कंपनियां अपने विज्ञापन खर्च में कटौती कर रही है।

लेकिन इस मेले के जरिये मामूली खर्च पर कंपनी का प्रचार बड़े स्तर पर होता है। इस मेले में 25 से 30 लाख लोग आते हैं, जो अपने आप में एक बड़ी संख्या है।

‘ उन्होंने बताया, ‘इस बार अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इच्छुक व्यापारियों या कंपनियों के लिए पहले से ही तयशुदा व्यापार बैठक आयोजित की जा रही हैं जो व्यापार मेले के इतिहास में पहली बार हो रहा है।’

देश हाल ही में दो अहम घटानाओं का गवाह रहा है। पहली घटना, अमेरिका के साथ परमाणु करार और दूसरा चंद्रयान-1 का प्रक्षेपण। खान के मुताबिक इस बार अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इन दोनों घटनाओं पर भी कुछ अलग देखने को मिलेगा।

मेले की खास बातें-

सहयोगी देश- पाकिस्तान
फोकस क्षेत्र – एसियान
सहयोगी राज्य- उड़ीसा
फोकस राज्य- केरल

First Published - November 13, 2008 | 9:21 PM IST

संबंधित पोस्ट