facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

दिल्ली: रखरखाव शुल्क देने वाले उद्यमियों को संपत्ति कर में राहत

Last Updated- December 11, 2022 | 3:31 PM IST

दिल्ली नगर निगम के तमाम शुल्क से परेशान औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को संपत्ति कर में कुछ राहत मिल सकती है। यह छूट ऐसी औद्योगिक संपत्तियों पर संपत्ति कर में मिलेगी, जिनके लिए उद्यमी रखरखाव या मरम्मत शुल्क डिडोम कानून के तहत दे रहे हैं। इसका लाभ नरेला व बवाना के करीब 20 हजार उद्यमियों को मिल सकता है।

दिल्ली नगर निगम द्वारा गठित निगम मूल्यांकन समिति (एमवीसी)-5 ने औद्योगिक संपत्ति के संबंध में एक सिफारिश यह भी की गई है कि ऐसी औद्योगिक संपत्तियों पर संपत्ति कर में 30 फीसदी छूट दी जाए, जिन संपत्तियों को रखरखाव या मरम्मत के लिए दिल्ली राज्य औद्योगिक अवसंरचना व विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) को  शुल्क  भुगतान करना होता है। यह भुगतान डिडोम कानून के तहत किया जाता है। इसके साथ ही मूल्यांकन समिति ने दूसरी नागरिक सुविधाओं के लिए अन्य एजेंसियों को शुल्क देने वालों को भी संपत्ति कर में 30 फीसदी छूट देने की सिफारिश की है।
औद्योगिक संपत्तियों को संपत्ति कर में 30 फीसदी छूट का लाभ फिलहाल नरेला-बवाना औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को ही मिल सकता है।

लघु उद्योग भारती दिल्ली इकाई के सचिव संजय गौड़ कहते हैं कि औद्योगिक संपत्ति कर में 30 फीसदी छूट उन्हीं औद्योगिक संपत्तियों को मिलेगी, जो एक क्षेत्र के अंदर मरम्मत व रखरखाव के लिए भुगतान करती है। दिल्ली के अंदर पीपीपी मॉडल पर नरेला और बवाना औद्योगिक क्षेत्रों में ही फिलहाल डिडोम कानून के तहत मरम्मत के शुल्क का भुगतान डीएसआईआईडीसी को उद्यमियों द्वारा किया जाता है। इसलिए निगम मूल्यांकन समिति-5 की इस 30 फीसदी छूट का लाभ नरेला और बवाना के उद्यमियों को ही मिल सकता है।

गौड़ ने कहा कि ऐसे कई औद्योगिक क्षेत्र या उद्यमियों का समूह हैं, जिनमें उदयमी आपसी सहयोग से कूडा एक जगह एकत्रित करवाते हैं और इसके लिए शुल्क भी देते हैं। ऐसे में इनको भी संपत्ति कर में छूट मिलनी चाहिए। एमवीसी-5 के तहत औद्योगिक संपत्ति पर संपत्ति कर में 30 फीसदी छूट तो नरेला-व बवाना के ही उद्यमियों को मिलेगी। लेकिन एमवीसी-5 द्वारा संपत्ति कर में 37 फीसदी इजाफे की सिफारिश का बोझ सभी संपत्ति करदाताओं पर पडेगा। 

First Published - September 16, 2022 | 7:13 PM IST

संबंधित पोस्ट