facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

मंदी ने तोड़ी कानपुर प्रॉपर्टी बाजार की कमर

Last Updated- December 08, 2022 | 2:07 AM IST

आर्थिक मंदी और कई स्थानीय कारणों से कानपुर में रियल एस्टेट कारोबार और निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं।


अगर स्थानीय भूमि पंजीकरण कार्यालय के आंकड़ों पर यकीन करें, तो भूमि सौदे और आवास विकास का काम पिछले चार महीने में आधे से भी कम हो गया है।भूमि सौदे से जितने राजस्व की उम्मीद विभाग ने की थी, उसमें भी 40 फीसदी की कमी आई है।

इस बाबत उप-पंजीयक और स्टाम्प राजस्व अधिकारियों को उत्तर प्रदेश के राजस्व मंत्री फागु चव्हाण ने इस कमी के स्पष्टीकरण के लिए तलब किया है। कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव ओ. एन. सिंह ने बताया, ‘वैश्विक आर्थिक मंदी का असर तो रियल एस्टेट पर पड़ ही रहा है।

रियल एस्टेट बाजार से जुड़े लोग लखनऊ जैसे पड़ोस के शहरों की तरफ रुख कर रहे हैं। इसकी वजह है कि लखनऊ में बुनियादी ढांचे का विकास काफी हो रहा है और इसमें इन्हें संभावनाएं दिख रही है।’

उन्होंने कहा, ‘इस तरह की प्रवृत्ति से कानपुर का प्रॉपर्टी व्यापार तेजी से घट रहा है।’ प्रॉपर्टी व्यापार में एक बड़ी हिस्सेदारी छोटे उद्योगों की है, जो पिछले महीने से लागू किए गए 12 फीसदी मूल्य वर्द्धित कर (वैट) की वजह से शहर से पलायन कर रहे हैं। प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी सृष्टि डेवलपर्स के मालिक आर. के. अग्रवाल ने कहा, ‘उद्योगों के पलायन करने से प्रॉपर्टी बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। छोटे उद्योगों का रियल एस्टेट कारोबार में महत्त्वपूर्ण योगदान है।’

कानपुर बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित खन्ना ने कहा, ‘जो प्रॉपर्टी 40 हजार प्रति वर्ग मीटर की दर से बिकती थी, वह अब 25 हजार रुपये प्रति मीटर की दर से बिक रही है।’ यहां तक कि प्रॉपर्टी बाजार में ग्राहकों की कमी से केडीए, आवास विकास परिषद और उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक परिषद (यूपीएसआईडीसी) सभी परेशान हैं।

आवास विकास परिषद के अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा, ‘अभी लोग उस भूखंड के लिए 4 लाख रुपये भी नहीं देने को तैयार हैं, जो पिछले साल 5.5 लाख रुपये में बिका करता था।’ शहर की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी डॉल्फिन डेवलपर्स के सीएमडी विश्वनाथ गुप्ता ने बताया, ‘लगभग 800 फ्लैट बनकर तैयार है, लेकिन इसे खरीदने वाला कोई नहीं है। सर्किल दर में बेतहाशा बढ़ोतरी, होम लोन की बढ़ी हुई ब्याज दर और वैश्विक मंदी की वजह से बेरोजगारी की समस्या के कारण प्रॉपर्टी बाजार बुरी तरह प्रभावित हुआ है।’

First Published - November 4, 2008 | 9:13 PM IST

संबंधित पोस्ट