PSU Stock to Buy: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की नवरत्न कंपनी NBCC (इंडिया) लिमिटेड के शेयर में सोमवार (11 अगस्त) को 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) का कहना है कि कंपनी के नतीजे बेहतर रहे और ऑर्डरबुक दमदार है। ऐसे में आगे यह PSU Stock तेजी का मूवमेंट दिखा सकता है। NBCC ने पिछले हफ्ते पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए थे। इसमें सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 26 फीसदी और रेवेन्यू 12 फीसदी उछला था।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इक्विटी रिसर्च (Nuvama) ने NBCC पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है।साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 143 रुपये रखा है। सोमवार को शेयर 3 फीसदी उछलकर 109 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह मौजूदा भाव से यह स्टॉक आगे 31 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिला सकता है।
एनबीसीसी के शेयर का लॉन्ग टर्म रिटर्न देखें तो मल्टीबैगर रहा है। बीते 2 साल में स्टॉक ने करीब 230 फीसदी, 3 साल में 390 फीसदी और 5 साल में 600 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया। हालांकि बीते एक साल में दौरान शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीते एक साल में स्टॉक का रिटर्न 11 फीसदी निगेटिव रहा है। वहीं, 6 महीने में 28 फीसदी और 3 महीने में 18 फीसदी उछला है।
BSE पर NBCC Stock में सोमवार को 105.85 रुपये पर एकदम सपाट शुरुआत हुई। इंट्राडे में स्टॉक ने 3.6 फीसदी उछलकर 109.90 पर दिन का हाई बनाया। इस शेयर में दिन का निचला स्तर 104.65 रुपये रहा। स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 140 और लो 71 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 29,470 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ने प्रति शेयर 0.21 रुपये यानी 21 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है। यह डिविडेंड 1 रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयरों पर दिया जाएगा।
ब्रोकरेज हाउस नुवामा का कहना है कि NBCC ने अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26) में ₹2390 करोड़ रुपये का रेवेन्यू रिपोर्ट किया, जो सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ा है। कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट (PAT) सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर ₹130 करोड़ पहुंच गया। कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत बनी हुई है। कंपनी के करीब ₹1.2 लाख करोड़ (बुक-टू-बिल रेश्यो करीब 9.8x) के ऑर्डर बुक में ₹32000 करोड़ की कार्य चल रहे हैं। कंपनी ने तिमाही के दौरान लगभग ₹2400 करोड़ के नए प्रोजेक्ट हासिल किए।
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, मैनेजमेंट ने FY26E के लिए ₹20,000–25,000 करोड़ के ऑर्डर इनटेक, ₹14,000–15,000 करोड़ के रेवेन्यू और 6–6.5% EBITDA मार्जिन का आउटलुक दिया है। NBCC ने पहली तिमाही (Q1FY26) में करीब ₹1200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स हासिल किए। FY26 के लिए इसका लक्ष्य ₹15,000 करोड़ के अवार्ड हासिल करना है। ब्रोकरेज का मानना है कि आगे जाकर एग्जीक्यूशन के रफ्तार पकड़ने और ऑर्डर इनटेक मजबूत बने रहने की संभावना है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)