facebookmetapixel
Groww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरूआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25550 के करीबअगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसी

₹143 टच करेगा ये मल्टीबैगर PSU Stock! ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें; 2 साल में दिया 230% रिटर्न

NBCC Share: NBCC ने पिछले हफ्ते पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए थे। इसमें सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 26 फीसदी और रेवेन्यू 12 फीसदी उछला था।

Last Updated- August 11, 2025 | 4:33 PM IST
construction stock
Representational Image

PSU Stock to Buy: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की नवरत्न कंपनी NBCC (इंडिया) लिमिटेड के शेयर में सोमवार (11 अगस्त) को 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) का कहना है कि कंपनी के नतीजे बेहतर रहे और ऑर्डरबुक दमदार है। ऐसे में आगे यह PSU Stock तेजी का मूवमेंट ​दिखा सकता है। NBCC ने पिछले हफ्ते पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए थे। इसमें सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 26 फीसदी और रेवेन्यू 12 फीसदी उछला था।

NBCC Share: ₹143 तक जाएगा भाव

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इ​क्विटी रिसर्च (Nuvama) ने NBCC पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है।साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 143 रुपये रखा है। सोमवार को शेयर 3 फीसदी उछलकर 109 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह मौजूदा भाव से यह स्टॉक आगे 31 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिला सकता है।

एनबीसीसी के शेयर का लॉन्ग टर्म रिटर्न देखें तो मल्टीबैगर रहा है। बीते 2 साल में स्टॉक ने करीब 230 फीसदी, 3 साल में 390 फीसदी और 5 साल में 600 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया। हालांकि बीते एक साल में दौरान शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीते एक साल में स्टॉक ​का रिटर्न 11 फीसदी निगेटिव रहा है। वहीं, 6 महीने में 28 फीसदी और 3 महीने में 18 फीसदी उछला है।

BSE पर NBCC Stock में सोमवार को 105.85 रुपये पर एकदम सपाट शुरुआत हुई। इंट्राडे में स्टॉक ने 3.6 फीसदी उछलकर 109.90 पर दिन का हाई बनाया। इस शेयर में दिन का निचला स्तर 104.65 रुपये रहा। स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 140 और लो 71 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 29,470 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ने प्रति शेयर 0.21 रुपये यानी 21 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है। यह डिविडेंड 1 रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयरों पर दिया जाएगा।

Also Read | Bluestone IPO GMP: पहले दिन मिला-जुला रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट में ₹526 पर हो रहा ट्रेड; सब्सक्राइब करें या नहीं?

NBCC: क्या है ब्रोकरेज कमेंट्री

ब्रोकरेज हाउस नुवामा का कहना है कि NBCC ने अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26) में ₹2390 करोड़ रुपये का रेवेन्यू रिपोर्ट किया, जो सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ा है। कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट (PAT) सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर ₹130 करोड़ पहुंच गया। कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत बनी हुई है। कंपनी के करीब ₹1.2 लाख करोड़ (बुक-टू-बिल रेश्यो करीब 9.8x) के ऑर्डर बुक में ₹32000 करोड़ की कार्य चल रहे हैं। कंपनी ने तिमाही के दौरान लगभग ₹2400 करोड़ के नए प्रोजेक्ट हासिल किए।

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, मैनेजमेंट ने FY26E के लिए ₹20,000–25,000 करोड़ के ऑर्डर इनटेक, ₹14,000–15,000 करोड़ के रेवेन्यू और 6–6.5% EBITDA मार्जिन का आउटलुक दिया है। NBCC ने पहली तिमाही (Q1FY26) में करीब ₹1200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स हासिल किए। FY26 के लिए इसका लक्ष्य ₹15,000 करोड़ के अवार्ड हासिल करना है। ब्रोकरेज का मानना है कि आगे जाकर एग्जीक्यूशन के रफ्तार पकड़ने और ऑर्डर इनटेक मजबूत बने रहने की संभावना है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। स्टॉक मार्केट में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - August 11, 2025 | 4:33 PM IST

संबंधित पोस्ट