facebookmetapixel
लेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: कोल इंडिया की सहायक कंपनी के आईपीओ की धमाकेदार शुरुआत, 96% के प्रीमियम पर हुआ लिस्टपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावाIOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Update: सेंसेक्स 500 अंक गिरा, निफ्टी 25,550 के करीब; RIL और ICICI Bank 3% नीचेबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायBudget 2026: FY27 के यूनियन बजट से शेयर बाजार को क्या उम्मीदें हैंStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्ट

प्रदेश में 22 जनवरी से टीकाकरण का अगला दौर

Last Updated- December 12, 2022 | 9:37 AM IST

उत्तर प्रदेश में करोना टीकाकरण अभियान के पहले दिन शनिवार को 22643 स्वास्थ्यकर्मियों को पहला डोज देने के बाद अब बचे हुए लोगों को 22 जनवरी को वैक्सीन दी जाएगी। दूसरे चरण में 25 जनवरी के बाद राजस्व, पुलिस, सफाईकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। प्रदेश के अपर मुय सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि शनिवार से शुरु हुए टीकाकरण के महाअभियान के तहत 317 स्थानों पर बूथ लगाए गए थे। वैक्सीन की दूसरी डोज 15 फरवरी को स्वास्थ्यकर्मियों को लगायी जाएगी। इसके लिए दूसरी डोज आरक्षित की गई है। पहली डोज लेने वालों को मैसेज के जरिए दूसरी डोज देने की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए दूसरे चरण में राजस्व कर्मियों, पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगायी जाएगी। टीकाकरण के दूसरे चरण में शामिल होने के लिए 18 जनवरी तक विशेष प्रारूप पर कर्मचारियों का नाम, पदनाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, पहचान पत्र आदि जानकारियां अपलोड करनी होंगी। दूसरे चरण में प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिस कार्यालय एवं तहसील कार्यालयों में कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को वैक्सीन लगायी जाएगी।
वैक्सीन लगाने के लिए मंडलायुक्त कार्यालय एवं चकबंदी कार्यालय के कर्मचारी एवं सफाईकर्मियों को भी शामिल किया जा रहा है। तहसील कार्यालयों में विवरण जुटाने का काम शुरू हो गया है। विवरण जुटाने के बाद डाटा को अपलोड किया जाएगा। डाटा अपलोड करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। वेबसाइट के जरिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बताया जाएगा कि टीका लगवाने के लिए उन्हें कब उपलब्ध होना है। किस बूथ पर टीका लगेगा, इस बात की जानकारी भी दी जाएगी।
रविवार को प्रदेश में महामारी के बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि अब तक के आंकड़ों के मुताबिक  लखनऊ और मेरठ को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में सक्रिय कोरोना मरीजों की संया 500 से भी नीचे आ चुकी है। रोजाना मिलने वाले नए संक्रमित मरीजों की संया के मामले में भी लखनऊ को छोड़कर बाकी सभी जिलों में 100 और 50 से भी कम हैं। प्रदेश भर में अब सक्रिय मरीजों की तादाद 9000 से कम रह गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संया सिर्फ 2090 रह गई है। जबकि मेरठ में 604 सक्रिय मरीज हैं। अगर इन दो जिलों को छोड़ दें तो वाराणसी में 382, प्रयागराज में 343 और कानपुर में सिर्फ 303 सक्रिय मरीज रह गए हैं। बाकी जिलों में सक्रिय कोरोना रोगियों की संया 300 से भी नीचे आ गई है।

First Published - January 18, 2021 | 1:21 AM IST

संबंधित पोस्ट