कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) के नंदिनी ब्रांड के दूध उत्पादों को दिल्ली एनसीआर के बाजार में गुरुवार को लॉन्च किया। इनका दाम बाजार से कुछ कम रखा गया है। इससे क्षेत्र में इस ब्रांड को फायदा हो सकता है।
यह सहकारी संस्था गाय के दूध के चार प्रकार, दही और छाछ शुक्रवार से मुहैया कराएगी। बाजार में अपनी पकड़ बना चुकी मदर डेयरी और अमूल की तुलना में नंदिनी के दूध उत्पादों की कीमत कुछ कम रखी गई है।
नंदिनी का गाय का दूध 56 रुपये लीटर, फुल क्रीम दूध 67 रुपये लीटर, टोंड दूध 55 रुपये लीटर और दही 74 रुपये किलो पर उपलब्ध होगा। इसके स्टैंडर्डडाइज्ड दूध का खुदरा मूल्य 61 रुपये प्रति लीटर है।