उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर में मेट्रो रेल का संचालन जनता के लिए शुरू हो गया है। इस मामले में लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा के बाद कानपुर प्रदेश का पांचवां शहर बन गया है। बीते महीने कानपुर मेट्रो का ट्रायल रन शुरू किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में मेट्रो सेवाओं की शुरुआत करते हुए विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार का इत्र जो उन लोगों ने छिड़क रखा था, वह सब अब बाहर आ गया है। इसी वजह से अब ये लोग मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं। कोई क्रेडिट लेने तक नहीं आ रहा है। नोटों का जो पहाड़ पूरे देश ने देखा वही उनकी उपलब्धि है और यही उनकी सच्चाई है। उत्तर प्रदेश की जनता विकास के साथ है। विकास करने वालों के साथ है। गौरतलब है कि बीते सप्ताह उत्तर प्रदेश में कानपुर और कन्नौज में समाजवादी पार्टी से संबंधित इत्र कारोबारियों के ठिकानों पर पड़े छापों में करोड़ों रुपये की नकदी बरामद हुई थी।
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कानपुर को कई सौगातें दीं। कानपुर मेट्रो के साथ ही बीना-पनकी मल्टीपर्पज पाइप लाइन परियोजना जनता को समर्पित की।
कानपुर में आईआईटी दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये दौर, ये 21वीं सदी, पूरी तरह प्रौद्योगिकी संचालित है। इस दशक में भी तकनीकी अलग-अलग क्षेत्रों में अपना दबदबा और बढ़ाने वाली है। अब बिना तकनीक के जीवन अब एक तरह से अधूरा ही होगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आईआईटी कानपुर, आईआईटी बीएचयू, आईआईएम लखनऊ ने प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काफी सराहनीय काम किए हैं। डिफेंस कॉरिडोर हो या सूचना प्रौद्योगिकी, गैर सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इन संस्थाओं ने प्रदेश आगे बढ़ाया है।