facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की दौड़ में कई दिग्गज

Last Updated- December 12, 2022 | 4:08 AM IST

मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन (सीएसएमटी) के पुनर्विकास के लिए 9 बोलीदाताओं ने अपने प्रस्ताव सौंपे हैं।
भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (आईआरएसडीसी) के एक बयान में कहा गया है कि ये बोलीदाता हैं अदाणी रेलवेज ट्रांसपोर्ट, जीएमआर एंटरप्राइजेज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ओबरॉय रियल्टी, आईएसक्यू एशिया इन्फ्रास्ट्र्रक्चर इन्वेस्टमेंट्स, कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन, एंकरेज इन्फ्रास्ट्र्रक्चर इन्वेस्टमेंट्स होल्डिग्स, बु्रकफील्ड इन्फ्रास्ट्र्रक्चर फंड-4, और मॉरीबस होल्डिंग्स।
इन चयनित बोलीदाताओं ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) चरण में प्रवेश किया है। पिछले रिक्वेस्ट फॉर कुटेशन (आरएफक्यू) चरण में 10 बोलीदाता थे और कीस्टोन रियल्टर्स ऐसी एकमात्र कंपनी रही, जो पात्र नहीं थी।
अनुमान है कि इस स्टेशन की पुनर्विकास लागत (अनिवार्य लागत) 1,642 करोड़ रुपये है जिसमें वित्त पोषण संबंधित लागत भी शामिल है।
आईआरएसडीसी ने कहा है कि आवेदनों का मूल्यांकन बोलीदाताओं की वित्तीय क्षमता के आधार पर किया गया था। इसके लिए उन्हें अन्य शर्तों के साथ साथ पूर्ववर्ती वित्त वर्ष की समाप्ति तक 821 करोड़ रुपये की न्यूनतम निवेश पूंजी अनिवार्य है।
पूरी बोली प्रक्रिया दो चरण वाली है जिसमें आरएफक्यू और आरएफपी को शामिल किया गया है। आईआरएसडीसी ने कहा है कि आरएफपी चरण के बाद चयनित बोलीदाता को सीएसएमटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

First Published - June 1, 2021 | 9:07 PM IST

संबंधित पोस्ट