facebookmetapixel
वित्त मंत्री सीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, GST 2.0 के सपोर्ट के लिए दिया धन्यवादAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्स

मुंबई-अहमदाबाद Bullet Train: Siemens-DRA की ज्वाइंट वेंचर सबसे सस्ती बोली लगाने वाली कंपनी बनी

Bullet Train: भारत की पहली बुलेट ट्रेन के सिग्नलिंग सिस्टम का कॉन्ट्रैक्ट जल्द तय होगा

Last Updated- May 20, 2025 | 8:40 AM IST
Bullet Train

Bullet Train: भारत की पहली बुलेट ट्रेन यानी मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (MAHSR) प्रोजेक्ट के सिग्नलिंग सिस्टम के लिए Siemens और भारतीय कंपनी DRA Infra की ज्वाइंट वेंचर ने सबसे सस्ती बोली लगाई है। इस ज्वाइंट वेंचर ने ₹4,140 करोड़ की बोली दी है।

इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए दो कंपनियों ने बोली लगाई थी, जिसमें दूसरी कंपनी फ्रांस की Alstom और भारत की L&T की ज्वाइंट वेंचर थी। इन्होंने लगभग ₹12,700 करोड़ की बोली लगाई थी। सरकार और इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह बोली अंतर काफी चौंकाने वाला है।

बाजार के जानकारों को हैरानी है कि दोनों ही कंपनियां अनुभवी हैं, फिर भी एक की बोली दूसरी से तीन गुना कम कैसे हो सकती है। ICICI सिक्योरिटीज के मोहित कुमार ने कहा, “इतना बड़ा अंतर बहुत हैरान करने वाला है। हम अभी और जानकारी का इंतज़ार कर रहे हैं कि Siemens की बोली का स्कोप क्या है।”

Bullet Train: यूरोपीय तकनीक का होगा इस्तेमाल

भारत ने यह फैसला किया है कि शुरुआती कुछ सालों तक बुलेट ट्रेन ‘स्वदेशी’ (भारत में बनी) होगी। सूत्रों के मुताबिक, इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत जिस भी कंपनी को ठेका मिलेगा, उसे यूरोपियन ट्रेन कंट्रोल सिस्टम (ETCS) लेवल-2 देना होगा। Siemens और Alstom दोनों इस तकनीक में माहिर हैं।

फिलहाल कॉन्ट्रैक्ट किसी को नहीं दिया गया है। यह फैसला एक टेंडर मूल्यांकन समिति द्वारा लिया जाएगा, जिसमें कुछ हफ्ते लग सकते हैं। सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि Siemens को अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Siemens ने कहा, “हम केवल बोली लगाने वालों में से एक हैं। जब तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होती, हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।”

यह भी पढ़ें…रूस-यूक्रेन युद्ध होगा खत्म! ट्रंप-पुतिन के बीच हुई दो घंटे लंबी बातचीत

Bullet Train: टेंडर में क्या-क्या शामिल है?

जनवरी में NHSRC ने यह टेंडर निकाला था। इसमें सिग्नलिंग सिस्टम, टेलीकम्यूनिकेशन सिस्टम और ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का डिज़ाइन, मैन्युफैक्चरिंग, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और मेंटेनेंस शामिल है। रेल मंत्रालय ने चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री को 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली दो ट्रेनें बनाने को कहा था। अक्टूबर में सरकार की कंपनी BEML को ₹867 करोड़ में इन दो हाई-स्पीड ट्रेन सेट्स के डिज़ाइन और मैन्युफैक्चरिंग का ऑर्डर मिला था। ये ट्रेनें 280 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चल सकती हैं।

जापानी ट्रेन और प्रोजेक्ट में देरी

मुंबई-अहमदाबाद रूट पर किस वर्शन वाली जापानी शिंकानसेन ट्रेन चलाई जाएगी, इस पर बातचीत अभी जारी है। साथ ही, जमीन अधिग्रहण और मंजूरी में देरी के कारण यह प्रोजेक्ट अब 2030 के बाद ही शुरू हो पाएगा।

First Published - May 20, 2025 | 8:40 AM IST

संबंधित पोस्ट