facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

अर्थव्यवस्था सुस्त करने में जीएसटी व नोटबंदी अहम

Last Updated- December 15, 2022 | 7:47 AM IST

बीएस बातचीत

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को पिछले 3 साल में जिस तरह से लागू किया गया है, उससे निराश पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने दिलाशा सेठ से बातचीत में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में पूरी तरह बदलाव पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि बदतर कर दरों के अलावा अनुपालन के हिसाब से यह दुनिया की सबसे कठिन कर व्यवस्था है। प्रमुख अंश…

वस्तु एवं सेवा कर व्यवस्था में अपनी स्वायत्तता को लेकर राज्य सरकारें थोड़ी भयभीत हैं। इस 3 साल के बारे में आपकी क्या राय है?
जीएसटी लागू होने के पहले मैंने कहा था कि जीएसटी न होने से बेहतर है कि किसी तरह का जीएसटी हो। मैं दिल से इस पर विश्वास करता हूं। लेकिन जिस तरह से जीएसटी लागू किया गया, मैंने अपनी सोच बदल दी है। एक भी समस्या ऐसी नहीं है, जो जीएसटी में न हो। यह नहीं कह रहा कि मैं इसके विरोध में हूं। एक भी राज्य ऐसा नहीं है, जो इस समय घाटे में न हो। कोविड के पहले जीएसटी और नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था सुस्त करने में अहम भूमिका निभाई।

आपके मुताबिक जीएसटी को लेकर प्रमुख मसले क्या हैं?
तीन साल बीत गए और अभी भी रिटर्न को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। मुझे लगता है कि अभी इसमें एक साल और लग जाएगा। हमारे यहां दुनिया की सबसे खराब कर दरें हैं। हम एएआर रूलिंग का विपरीत असर देख रहे हैं।  एएआर में मामले हारने वाले लोगों की संख्या देखें। गुजरात एएआर रूलिंग में कहा गया है कि जमीन की बिक्री पर कर की देयता है।
जीएसटी में समस्याओं के समाधान पर आपकी क्या सिफारिश है?
पंजाब ने जीएसटी को लेकर करीब 100 सुझाव दिए हैं और उन पर संज्ञान भी नहीं लिया गया। जीएसटी में परिषद के वाइस चेयरमैन का प्रावधान किया गया है। उन्होंने इसे लागू नहीं किया और राज्यों के बगैर ही एजेंडे को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

क्या आप कह रहे हैं कि परिषद में वाइस चेयरमैन न होने से राज्यों के मसलों पर उचित ध्यान नहीं है?
जीएसटी सचिवालय काम कर रहा है, ऐसे में राज्यों में से एक वाइस चेयरमैन होना चाहिए, जो राज्यों के एजेंडे को रख सके। अगर आप हिस्सेदारों की नहीं सुनेंगे तो आपको इच्छित परिणाम नहीं मिलेंगे। अनुपालन के हिसाब से यह दुनिया का सबसे कठिन जीएसटी है।
क्या आपको उम्मीद थी कि दो साल में ही मुआवजा व्यवस्था बाधित हो जाएगी?
 
पंजाब को ज्यादा मुआवजे की जरूरत है क्योंकि हमारा एकचौथाई कर राजस्व खाद्यान्न पर आधारित है, जिसे जीएसटी में शामिल कर लिया गया है। इससे ढांचागत असर पड़ा है।

First Published - June 30, 2020 | 1:04 AM IST

संबंधित पोस्ट