गुजरात में एक और ग्रीन हाउस परियोजना शुरु होने जा रही है।
इस परियोजना को टाइल्स का निर्माण करने वाली कंपनी एशियन ग्रेनाइटो और कुछ प्रगतिशील किसान मिलकर बना रहे हैं। यह परियोजना उत्तरी गुजरात के हिम्मतनगर में शुरू की जाएगी।
इस प्रस्तावित योजना को लगभग 30 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह परियोजना राज्य की सबसे बड़ी ग्रीन परियोजना होगी। राज्य में पहले से ही इदर के सूर्यानगर में 16 एकड़ में फैली हुई एक और ग्रीन परियोजना पहले से ही है।
एशियन ग्रेनाइटो इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हसमुख पटेल ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘इस परियोजना के लिए शुरुआती दौर में लगभग 20 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस ग्रीन हाउस में निर्यात के लिए फूल और शिमला मिर्च उगाई जाएगी।’
किसानों के साथ हुए करार के तहत इस ग्रीन हाउस में किसान फूल और शिमला मिर्च उगाएंगे, जबकि कंपनी के ऊपर इन उत्पादों की मार्केटिंग करने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा कंपनी किसानों को कोल्ड स्टोरेज और तकनीक जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएगी। इससे किसानों के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात करने में मदद मिलेगी।
पटेल ने बताया, ‘हमने इसके लिए राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) के पास मार्च में ही आवेदन कर दिया है।’ पिछले कुछ साल में गुजरात में ग्रीन हाउसों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। राज्य के बागवानी विभाग की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक हाल फिलहाल में राज्य के दक्षिणी इलाके में 80-90 ग्रीन हाउस विकसित किए गए हैं।
