facebookmetapixel
Gold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: वोटों की गिनती जारी, रुझानों में NDA को महागठबंधन पर बढ़तStock Market Update: एनडीए को बढ़त से बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स–निफ्टी ने संभाली गिरावट; आईटी स्टॉक्स पर दबावBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारा

बोगतुई हत्याकांड: मुख्य आरोपी के परिवार ने सीबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया

Last Updated- December 13, 2022 | 3:32 PM IST

बोगतुई हत्याकांड: मुख्य आरोपी के परिवार ने सीबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया
PTI / बीरभूम (पश्चिम बंगाल)  December 13, 2022

13 दिसंबर (भाषा) बंगाल के बोगतुई गांव में आगजनी और हिंसा के मुख्य आरोपी के केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एक अस्थायी कार्यालय में फांसी के फंदे से लटके पाए जाने के एक दिन बाद

उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उसकी ‘मौत प्रताड़ना से हुई’ जो उसे सीबीआई हिरासत में दी गई थी।

जिले के रामपुरहाट में जांच एजेंसी के कार्यालय के बाहर सुबह से जमा हुए कई ग्रामीणों सहित प्रदर्शनकारियों ने ‘सीबीआई वापस जाओ’ की तख्तियां लिए अस्थायी कार्यालय के बाहर धरना दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाके में पर्याप्त संख्या में जवानों को तैनात किया गया है और विरोध शांतिपूर्ण है।

सीबीआई के एक सूत्र ने सोमवार को कहा कि ललन शेख को इस महीने की शुरुआत में पश्चिम बंगाल . झारखंड सीमा पर एक ठिकाने से गिरफ्तार किया गया था। उसने कार्यालय के शौचालय में ‘गमछे’ (पतला सूती तौलिया) से फांसी लगाकर जान दे दी। एजेंसी ने रामपुरहाट में एक अतिथि गृह में अस्थायी कार्यालय स्थापित किया है।

सीबीआई सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बोगतुई हिंसा के मुख्य आरोपी का शव हमारे अस्थायी शिविर, अतिथि गृह के शौचालय में शाम करीब 4.30 बजे फंदे से लटकता मिला। मामले के दो जांच अधिकारी (आईओ) उस समय अदालत में थे। एक सीआरपीएफ कांस्टेबल शौचालय के बाहर था, लेकिन उसकी उपस्थिति के बावजूद आरोपी ने आत्महत्या कर ली।’’

शेख के परिवार के सदस्यों ने मामले की जांच की मांग करते हुए दावा किया कि सीबीआई हिरासत में शेख को ‘‘बुरी तरह से पीटा गया।’’

संपर्क करने पर बीरभूम जिले के अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द ही जांच शुरू की जाएगी।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय नेता भादू शेख की 21 मार्च को हत्या के बाद हुई आगजनी और हिंसा में कम से कम 10 लोग मारे गए थे। सीबीआई कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच कर रही है।

भाषा जितेंद्र नरेश

First Published - December 13, 2022 | 10:02 AM IST

संबंधित पोस्ट