facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

मध्य प्रदेश में ढांचागत विकास के लिए नीति तैयार करने की मांग

Last Updated- December 05, 2022 | 4:51 PM IST

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की मध्य प्रदेश इकाई ने राज्य सरकार ने ढांचागत नीति तैयार करने की मांग की है।


सीआईआई, मध्य प्रदेश ने अपने वार्षिक दिवस के मौके पर भोपाल में ‘मध्य प्रदेश बुनियादी ढांचा: आगे की राह’ विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया। उद्योग संघ ने सरकार से मध्य प्रदेश में तेजी से और प्रभावी ढंग से ढांचागत विकास के लिए मसौदा तैयार करने का आग्रह किया है।


इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उद्योग मंत्री जयंत माल्या को भी शामिल होना था लेकिन वे किन्हीं कारणों के चलते नहीं आ सके। सीआईआई के पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष वी देंपू ने बताया कि भारतीय राज्यों ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। कई राज्य सरकारों ने ढांचागत नीति तैयार की है और सीआईआई को भी एकीकृत एप्रोच के साथ ढांचागत विकास के लिए ब्लूप्रिंट तैयार करना चाहिए।


देंपू ने बताया कि मध्य प्रदेश स्थिर और सक्रिय प्रशासन के कारण मध्य प्रदेश में विकास की काफी संभावनाएं हैं। राज्य की जीडीपी तेजी से बढ़ रही है और पिछले दो वर्षो के दौरान यहां बड़ी मात्रा में निवेश आया है। सीआईआई मध्य प्रदेश के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष विठ्ठलदास ने कहा कि किसी भी बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए ढांचागत विकास महत्वपूर्ण है और राज्य को प्रभावी ढांचागत विकास पर ध्यान देने की जरुरत है।


 क्रेडिट एंड रिस्क मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर फिनांस कंपनी लिमिटेड के उपाध्यक्ष एस आर बंसल ने बताया कि कई ढांचागत परियोजनाएं वित्तीय तौर से व्यवहार्य हैं लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में संसाधन जुटाने में कठिनाइयां पेश आ रहीं हैं। विशेष उद्देश्यीय कोष (एसपीवी) के जरिए इन परियोजनाओं का वित्त पोषणा किया जा सकता है।


इसके अलावा परियोजनाओं को बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं से सहायता भी मिल सकती है। नेशनल हाउसिंग बैंक के अध्यक्ष और प्रबंधन निदेशक एस श्रीधर ने निजी भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि इन परियोनजाओं में सार्वजनिक क्षेत्र की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जबकि शेष 40 प्रतिशत राशि निजी क्षेत्र के जरिए जुटाई जाए।


सीआईआई के नए अध्यक्ष


एसटीआई सनोह इंडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सीआईआई की मध्य प्रदेश इकाई के नए अध्यक्ष होंगे। उन्हें वित्त वर्ष 2008-09 के लिए अध्यक्ष बनाया गया है। प्रसाद सुभाष विठ्ठलदास की जगह लेंगे, जो परमाली वैलेस प्रा लि के निदेशक हैं। प्रसाद देवास उद्योग संघ और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवास की प्रबंध समिति के अध्यक्ष भी हैं।

First Published - March 21, 2008 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट