दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं, लेकिन चिंता की बात यह है कि कोरोना से मौत की संख्या तीन तीन दिन बाद फिर से 100 के पार चली गई। दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या भी अब 10,000 से भी कम हो गई है। इस बीच दिल्ली सरकार लोगों को प्रतिरोधक क्षमता और ऑक्सीजन स्तर बढ़ाने वाली जड़ी-बूटी के पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 576 नए मामले दर्ज किए और संक्रमण दर 0.78 फीसदी रही है। दिल्ली में बीते तीन दिन से संक्रमण दर एक फीसदी से नीचे आ रही है और कोरोना के नए मामले भी लगातार घट रहे हैं। नए मामले घटने के साथ कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या भी घट रही थी और 30 मई को काफी समय बाद बीते 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 100 से नीचे दर्ज किया गया था, लेकिन अब मौत का आंकड़ा फिर से 100 से ऊपर चला गया है और बीते 24 घंटे में 103 लोगों को कोरोना से जान गंवानी पडी। दिल्ली को सक्रिय मरीजों की संख्या के मामले में भी राहत मिल रही है और अब दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 10 हजार से भी कम 9,364 पर आ गई है। इससे पहले इस साल पहली बार 1 अप्रैल को सक्रिय मामलों की संख्या 10 हजार के पार गई थी।