facebookmetapixel
Groww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरूआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25550 के करीबअगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसी

7% तक डिविडेंड यील्ड! Coal India से लेकर NMDC तक, सामने आई टॉप-15 PSU कंपनियों की लिस्ट

Coal India और NMDC टॉप पर, ONGC, NALCO, REC और PFC जैसी कंपनियां भी शामिल

Last Updated- August 21, 2025 | 4:55 PM IST
Bengal & Assam Dividend

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (PSU) में कोल इंडिया और एनएमडीसी (NMDC) सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर बनकर उभरे हैं। दोनों कंपनियों ने निवेशकों को 7% डिविडेंड यील्ड दिया है, जो उन्हें इस लिस्ट में टॉप पर रखता है।

कौन-कौन सी कंपनियां शामिल हैं?

इस रिपोर्ट में कुल 15 कंपनियों का जिक्र है। कोल इंडिया और NMDC के अलावा इसमें तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC), नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी (NALCO), REC, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC), गेल (इंडिया), बाल्मर लॉरी एंड कंपनी, राइट्स, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) शामिल हैं।

किसका कितना डिविडेंड यील्ड?

रिपोर्ट के अनुसार, कोल इंडिया और NMDC का डिविडेंड यील्ड 7% है। इनके बाद ONGC 6% के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, NALCO, REC और PFC ने निवेशकों को 5% का यील्ड दिया है। गेल, बाल्मर लॉरी, राइट्स और कैनरा बैंक का डिविडेंड यील्ड 4% रहा है। लिस्ट के निचले हिस्से में यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, HUDCO और BPCL हैं, जिनका डिविडेंड यील्ड 3% है।

Also Read | 24% तक रिटर्न का मौका! Reliance, IndiGo समेत ये 5 Infra Stocks दिखा रहे दम

निवेशकों के लिए क्यों अहम है डिविडेंड यील्ड?

डिविडेंड यील्ड वह रिटर्न है, जो कंपनी अपने शेयरधारकों को हर साल डिविडेंड के रूप में देती है। इसे शेयर की मौजूदा कीमत के प्रतिशत के रूप में मापा जाता है। यह निवेशकों को न सिर्फ शेयर प्राइस बढ़ने से फायदा देता है, बल्कि साथ ही नियमित पैसिव इनकम का भी स्रोत बनता है।

ये रही पूरी लिस्ट

रैंक कंपनी का नाम उद्योग मौजूदा शेयर मूल्य (₹) मार्केट कैप (₹ करोड़) प्रति शेयर डिविडेंड (₹) 12 महीने का डिविडेंड (₹) डिविडेंड यील्ड
1 कोल इंडिया मेटल्स & माइनिंग 385 2,37,080 5.2 26.9 7%
2 एनएमडीसी मेटल्स & माइनिंग 72 63,143 1 4.8 7%
3 ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ऑयल & गैस 238 2,99,323 1.3 13.5 6%
4 नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (NALCO) मेटल्स & माइनिंग 192 35,304 2.5 10 5%
5 आरईसी वित्तीय सेवाएं 381 1,00,286 2.6 19.1 5%
6 पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) वित्तीय सेवाएं 403 1,33,126 3.7 19.5 5%
7 गेल (इंडिया) ऑयल & गैस 178 1,17,116 1 7.5 4%
8 बालमर लॉरी एंड कंपनी अन्य 219 3,744 8.5 8.5 4%
9 राइट्स (RITES) इंडस्ट्रियल्स 257 12,368 2.7 10 4%
10 केनरा बैंक वित्तीय सेवाएं 112 1,01,845 4 4 4%

First Published - August 21, 2025 | 4:55 PM IST

संबंधित पोस्ट