facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Closing Bell: शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट! सेंसक्स 663 अंक तो निफ्टी 219 अंक लुढ़का, जानें गिरावट की वजह

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (निफ़्टी-50) भी 0.90 फीसदी या 218.60 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 24,180.80 अंक पर बंद हुआ।

Last Updated- October 25, 2024 | 4:28 PM IST
Stock Market Crash

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में गिरावट दर्ज की गई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज बढ़त के साथ खुला। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद बाजार लाल रंग में फिसल गया। अंत में सेंसेक्स 0.83 प्रतिशत या 662.87 अंक की गिरावट लेकर 79,402.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (निफ़्टी-50) भी 0.90 फीसदी या 218.60 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 24,180.80 अंक पर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का शेयर सबसे ज्यादा 18.56 प्रतिशत लुढ़क कर बंद हुआ। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलऐंडटी, एनटीपीस, अदाणी पोर्ट, टाटा स्टील, मारुति, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और टाटा मोटर्स के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, बाजार में गिरावट के बावजूद आईटीसी का शेयर 2.17 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सनफार्मा, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

पिछले एक माह में 5,767 अंक गिरा सेंसेक्स

पिछले के महीने में बीएसई सेंसेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 25 सितंबर, 2024 को सेंसेक्स 85,169.87 अंक के स्तर पर था और आज यह 79,402.29 पर बंद हुआ। तब से अब तक सेंसेक्स 6.77% गिर चुका है। वहीं, पिछले एक सप्ताह में सेंसेक्स 1,626.89 अंक गिरा है। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स 2.01 प्रतिशत गिर चुका है।

बाजार में गिरावट की वजह ?

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च प्रमुख संतोष मीना ने कहा, ”भारतीय बाजारों में तेज गिरावट का मुख्य कारण विदेशी निवेशकों बिक्री है। इसके अलावा भारतीय कंपनियों, विशेष रूप से कंज्यूमर से जुड़े क्षेत्रों और फाइनेंशियल कंपनियों के निराशाजनक तिमाही नतीजों से भी बाजार नीचे आया है।

मास्टर कैपिटल सर्विसेज में रिसर्च और सलाहकार विष्णु कांत उपाध्याय (एवीपी) ने बताया कि बाजार में यह बिकवाली मुख्य रूप से निराशाजनक तिमाही नतीजे, विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली और दोनों सूचकांकों में प्रमुख 100-दिवसीय एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज के उल्लंघन के चलते आई है।

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले देखी गई 100-दिवसीय ईएमए से नीचे की गिरावट ने बिकवाली को तेज कर दिया, जिससे शॉर्ट टर्म निवेशकों को अपनी पॉजिशन से बाहर निकलना पड़ा।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली का सिलसिला जारी है। उन्होंने गुरुवार को 5,062.45 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 3,620.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

बैंकिंग सेक्टर के शेयर लुढ़के

बैंकिंग सेक्टर के शेयरों, खासकर सरकारी बैंकों में शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखी गई। निफ्टी बैंक इंडेक्स 2.1% गिरकर 50,440.6 के स्तर तक पहुंच गया।इस गिरावट की मुख्य वजह इंडसइंड बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में दबाव रहा।

इंडसइंड बैंक के शेयरों में 20% तक की भारी गिरावट आई, जबकि अन्य बैंकिंग शेयरों में 4% से 6% तक की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, फेडरल बैंक, एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में भी 2.6% तक की गिरावट आई।

First Published - October 25, 2024 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट