facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

Yes Bank के पूर्व सीईओ राणा कपूर को बड़ी राहत, SEBI ने हटाई बैंक और डीमैट अकाउंट्स पर लगी रोक

सैट ने 12 सितंबर को निजी क्षेत्र के यस बैंक के एटी1 बॉन्ड गलत तरीके से बेचने के मामले में सेबी के आदेश पर अंतरिम स्थगन यानी स्टे ऑर्डर दे दिया था।

Last Updated- October 26, 2023 | 11:21 AM IST
Rana Kapoor

बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने यस बैंक (Yes Bank) के पूर्व एमडी और सीईओ राणा कपूर को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। सेबी के इस फैसले के बाद से राणा कपूर को बड़ी राहत मिली है।

सेबी ने राणा कपूर के बैंक खातों, शेयर और म्यूचुअल फंज होल्डिंग को जो फ्रीज करने का आदेश दिया था उसे अब हटा लिया गया है। बता दें, कपूर की इन वित्तीय संपत्तियों को यस बैंक के एडीशनल टियर-1 बॉन्ड्स (AT1 Bonds) से जुड़े मामले में फ्रीज किया गया था। बता दें, राणा कपूर डीएचएफएल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मार्च, 2020 से जेल में हैं।

क्या था मामला

बता दें, इस साल जुलाई में सेबी ने राणा कपूर को यस बैंक के AT1 Bonds की गलत बिक्री में शामिल होने के मामले में 2.22 करोड़ रुपये जमा कराने का नोटिस भेजा था। इस नोटिस में यह कहा गया था कि अगर ये फाइन का भुगतान 15 दिनों के भीतर नहीं किया गया तो गिरफ्तारी हो सकती है और साथ ही बैंक खाता जब्ती सहित संपत्ति की कुर्की की चेतावनी दी गई थी।

लेकिन राणा सेबी के तय किए गए समय में भुगतान करने में असमर्थ करे तो उन्हें सितंबर 2022 एक नोटिस के बाद उनके बैंक खाते, डीमैट खाते और म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो को सेबी ने जब्त कर लिया था।

ये भी पढ़ें- Money laundering: YES Bank के फाउंडर को राहत नहीं, SC ने खारिज की राणा कपूर की जमानत अर्जी

सैट ने दिया सेबी के आदेश पर स्टे ऑर्डर
प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण-सिक्योरिटीज एपेलैट ट्रिब्यूनल (सैट) ने 12 सितंबर को निजी क्षेत्र के यस बैंक के एटी1 बॉन्ड गलत तरीके से बेचने के मामले में सेबी के आदेश पर अंतरिम स्थगन यानी स्टे ऑर्डर दे दिया था। इसके बाद सेबी ने राणा कपूर के बैंक अकाउंट्स पर लगी रोक हटाने का आदेश दिया है।

बता दें, सैट ने राणा कपूर को छह हफ्ते के अंदर 50 लाख रुपये जमा करने का आदेश दिया था, जो कि राणा ने पूरा किया यानी कि तय समय में 50 लाख का भुगतान कर दिया। अब इस मामले की अंतिम सुनवाई के लिए 20 नवंबर की तारीख दी गई है।

ये भी पढ़ें- Yes Bank के फाउंडर एमडी राणा कपूर को SAT से मिली राहत, SEBI के आदेश पर लगी अंतरिम रोक

क्या है यस बैंक का मामला
यस बैंक घोटाले मामले की जांच कर रही जांच एजेंसी ईडी ने यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर को साल 2020 में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। राणा कपूर के खिलाफ CBI ने मार्च 2020 में धोखाधड़ी व आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया था।

First Published - October 26, 2023 | 11:21 AM IST

संबंधित पोस्ट