facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

रियल एस्टेट: बड़े कीमत घटाने को तैयार, पर छोटों ने किया इनकार

Last Updated- December 08, 2022 | 5:06 AM IST

बड़ी रियल एस्टेट कंपनियां बाजार की हालत को समझते हुए हाउसिंग परियोजनाओं के  दाम कम करने को राजी हैं लेकिन छोटी कंपनियों के लिए ऐसा करना मुश्किल हो रहा है।


हालांकि रियल एस्टेट बाजार की हालत को सुधारने के लिए बैंको ने होम लोन पर ब्याज दरें कम कर दी हैं, लेकिन बाजार सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। प्रॉपर्टी खरीदारों का तो अकाल पड़ गया है।

पिछले कुछ दिनों में प्रॉपर्टी की कीमतों में 25 से 30 फीसदी की कमी आई है, लेकिन कीमतें अभी भी आम लोगों के बूते से बाहर है। दूसरी तरफ बिल्डर भी अपने मुनाफा कम करने के लिए तैयार नहीं हैं।

दरअसल बड़ी परियोजनाओं में बिल्डरों ने काफी निवेश कर दिया है और अब अगर वे कीमतों में कमी करते हैं, तो जाहिर सी बात है कि मुनाफे की सारी तस्वीर ही बदल जाएगी।

हालांकि वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने यह इशारा कर दिया है कि अगर डेवलपर अपने मुनाफे को कम नहीं करते, तब तक उसे खरीदार नहीं मिलेगा। ब्याज दर कम होने या सरकारी शुल्कों में रियायत देने से प्रॉपर्टी बाजार में तब तक बहार नहीं आएगी, जब तक बिल्डर प्रॉपर्टी की कीमतों में कमी नहीं करते हैं।

एसवीपी लिमिटेड के सीईओ सुनील जिंदल ने कहा, ‘होम लोन की दर कम होने के बाद बाजार में पैसा तो आएगा, लेकिन जहां तक हाउसिंग परियोजनाओं पर छूट देने की बात है, तो छोटी कंपनियों को थोड़ा संभलकर चलना होगा। हम देखो और इंतजार करो की नीति अपनाएंगे। हमारे लिए किसी प्रकार की रियायत देना घाटे का सौदा साबित होगा।’

देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ, अंसल एपीआई और ओमेक्स हाउसिंग परियोजनाओं पर छूट देने को राजी हो गई हैं।

लैंडक्राफ्ट लिमिटेड के सीईओ मनु गर्ग ने कहा, ‘इस हालात में रियल एस्टेट बाजार में गति लाने के लिए दाम कम करना भी एक अच्छा कदम हो सकता है, लेकिन हमलोग इस तरह का निर्णय लेने से पहले बाजार का रुख देखना पसंद करेंगे।

First Published - November 25, 2008 | 9:10 PM IST

संबंधित पोस्ट