facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

बीमे से बेपरवाह बड़ा बाजार का कारोबार

Last Updated- December 07, 2022 | 3:45 AM IST

कोलकाता के बड़ा बाजार क्षेत्र में स्थित कमर्शियल कांप्लेक्सों और थोक विक्रेता बाजारों में आग लगने की घटना अब आम हो गई है।


हालांकि इन घटनाओं से एक बात तो स्पष्ट है कि यहां के दुकानदारों के पास बीमा न के बराबर है। बीमा क्षेत्र के अधिकारियों की मानें तो बड़ा बाजार क्षेत्र में स्थित बाजारों में बीमा कराने वाले दुकानदारों की संख्या एक फीसदी से भी कम है।

अधिकारियों ने बताया कि उचित स्वामित्व वाले दस्तावेजों की कमी और दुकान मालिकों में बीमा को नजरअंदाज करने की आम प्रवृति के कारण ही यहां बीमाधारकों की संख्या इतनी कम है। राष्ट्रीय बीमा कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वी रामासामी ने बताया, ‘उचित दस्तावेजों की कमी की वजह से ही यहां के दुकान मालिक बीमा नहीं करवा पा रहे हैं और यही सबसे बड़ी बाधा भी है।

दुकानदारों को अपने सामान का उचित रिकार्ड रखना बेहद जरूरी है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में उनके समक्ष मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।’ एक अहम बात यह भी है कि प्रीमियम दरें कमर्शियल बिल्डिंग और मार्केट की मौजूदा स्थिति पर निर्भर करती है यानी बिजली तारों की गुणवत्ता, सुरक्षा उपायों और पानी की सुविधाओं जैसी आधारभूत चीजों पर ध्यान दिया बहुत जरूरी है। इसके बीच शहर के अधिकांश पुराने बाजारों में भवनों की स्थिति काफी दयनीय है।

रामासामी ने यहां के दुकानदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘दुकानदारों के लिए हम लोगों के पास विस्तृत नीतियां हैं लेकिन बहुत कम लोगों के पास ही उन नीतियों की जानकारी है।’ दूसरी तरफ फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता का कहना है कि बीमा कंपनियां इन क्षेत्रों में बीमा बेचने के लिए कभी भी चिंतित नहीं होते हैं।

First Published - June 5, 2008 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट