facebookmetapixel
Google Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: कोल इंडिया की सहायक कंपनी के आईपीओ की धमाकेदार शुरुआत, 96% के प्रीमियम पर हुआ लिस्टपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावाIOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Update: सेंसेक्स 500 अंक गिरा, निफ्टी 25,550 के करीब; RIL और ICICI Bank 3% नीचेबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की राय

इंदौर की तर्ज पर होगी अयोध्याा की साफ-सफाई

Last Updated- December 12, 2022 | 8:42 AM IST

अयोध्या को संवारने,  साफ-सफाई से लेकर रख-रखाव तक का काम इंदौर की तर्ज पर किया जाएगा। इस काम के लिए आईआईएम इंदौर की मदद ली जाएगी।
पर्यावरण की स्वच्छता और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए अयोध्या को सोलर सिटी बनाए जाने की भी तैयारी की जा रही है। योगी सरकार ने देश में स्वच्छता के नजरिये से अग्रणी रहने वाले इंदौर शहर का मॉडल अपनाने और उसी तरह की व्यवस्था अयोध्या में किए जाने के लिए आईआईएम को काम सौंपा है। जल्दी ही आईआईएम इंदौर की टीम अयोध्या का दौरा करेगी और शहर की बेहतरी की रूपरेखा तैयार करेगी। अयोध्या शहर भर में कूड़े के निस्तारण,  सीवेज ट्रीटमेंट, सफाई, सड़कों, गलियों के रख-रखाव, घाटों और पार्कों के सौंदर्यीकरण आदि को लेकर आईआईएम इंदौर की टीम सुझाव देगी।
इससे पहले आईआईएम इंदौर उत्तर प्रदेश में पुलिस की कार्यशैली को बेहतर बनाने से लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं पर काम कर चुका है। अयोध्या को इंदौर की तर्ज पर साफ-सुथरा बनाने की मंशा के चलते योगी सरकार ने इस काम के लिए आईआईएम को चुना है। अयोध्या पहले से ही स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल किया जा चुका है।
पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अयोध्या को दुनिया का सबसे खूबसूरत धार्मिक पर्यटन शहर बनाने के नजरिये से तमाम सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है। शहर में कारों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग बनाने तथा अयोध्या के बस एवं रेलवे स्टेशन को नया रूप दिया जा रहा है। अयोध्या को सोलर सिटी बनाए जाने की भी तैयारी  है। अयोध्या को विश्वस्तरीय मेगा सिटी बनाने की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है। अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति जानने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्दी ही अयोध्या का दौरा करेंगे।  अधिकारियों का कहना है कि मुख्‍यमंत्री की मंशा में अयोध्या के साथ इसके 84 कोसीय परिक्रमा के दायरे में आने वाले सभी धार्मिक, पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों का जीर्णोद्धार भी शामिल है। इसके तहत 84, 14 और पंचकोसी परिक्रमा में आने वाले सभी ऐसे स्थलों का सौंदर्यीकरण, परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह छाजन के साथ अन्य बुनयादी सुविधाओं की व्यवस्था, पैदल परिक्रमा करने वालों के लिए कच्चा मार्ग आदि का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आने वाले समय में घाट से लेकर सड़क और रेलवे स्टेशन तक का स्वरूप बदल जाएगा। एयरपोर्ट के साथ इसे जोडऩे वाली फोर लेन की सड़कें अलग से होंगी।
गौरतलब है कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार ने अयोध्या की विकास परियोजनाओं के लिए खजाना खोल रखा है जिसके तहत अयोध्या आने वाली रेलवे लाइन का दोहरीकरण के साथ भविष्य की जरूरतों के अनुसार रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण और विस्तार होना है। अयोध्या से सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 330 से एयरपोर्ट तक चार लेन की सड़क का नवनिर्माण होना है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अयोध्या धाम से बाईपास के लिए सोहावल से विक्रमजोत तक का प्रस्ताव बना रहा है। करीब 1,500 करोड़ रुपये लागत से रायबरेली से अयोध्या तक चार लेन की सड़क के चौड़ीकरण का कार्य भी होना है। सरयू की अविरलता और निर्मलता बरकरार रखने के लिए वहां आधुनिकतम सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे।

First Published - February 5, 2021 | 8:21 PM IST

संबंधित पोस्ट