दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) पांच हजार मकानों को आवंटित करेगा। शुक्रवार को डीडीए ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी। इन मकानों में 28 फीसदी विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित हैं।
आवेदन के लिए फार्म मिलने की शुरुआत 6 अगस्त से होगी और 16 सितंबर तक फार्म जमा किया जा सकता है। पंजीयन शुल्क के रूप में आवेदकों को 1.5 लाख रुपये देने होंगे। विकास सदन स्थित डीडीए मुख्यालय के साथ आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक व आईडीबीआई बैंक की सभी शाखाओं से आवेदन फार्म प्राप्त किए जा सकते हैं।
39.39 वर्गमीटर से लेकर 158 वर्गमीटर के इन मकानों की कीमत 7.2 लाख रुपये से लेकर 77 लाख रुपये तय की गयी है। ये सभी फ्री होल्ड होंगे। डीडीए के मुताबिक 5000 मकानों में से 17.5 फीसदी मकान अनुसूचित जाति, 7.5 फीसदी मकान अनुसूचित जनजाति, 1 फीसदी शहीद की विधवा, 1 फीसदी शारीरिक रूप से विकलांग तो 1 फीसदी पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित रखा गया है।
ये सभी मकान दिल्ली के पीतमपुरा, द्वारका, मोतियाखान, पश्चिम विहार, दिलशाद गार्डन, वसंत कुंज, नरेला, शालीमार बाग, झिलमिल, ईस्ट ऑफ लोनी रोड, नंदनगरी, पीरागढ़ी, सरायखलील, रोहिणी, लोकनायक पुरम, बिंदापुर, जाफराबाद व अन्य इलाकों में स्थित है। ये मकान मल्टीस्टोरिज व डबल स्टोरिज होंगे। मकान पाने वालों को इसका भुगतान एक बार में करना होगा। किस्त की कोई व्यवस्था नहीं होगी।
आवंटियों को फ्री-होल्ड का शुल्क अलग से देना होगा। मकान का आवंटन कंप्यूटर की मदद से रैंडम लॉटरी के तहत किया जाएगा। इन मकानों के लिए इच्छुक आवेदनकर्ताओं के लिए देश का नागरिक व पैन नंबर होना जरूरी है । साथ ही उसके नाम पर दिल्ली में डीडीए से कोई जमीन या मकान आवंटित नहीं होने चाहिए। आवेदन के लिए फार्म की कीमत 100 रुपये तय की गयी है।
डीडीए को उम्मीद है कि होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद मकानों के लिए लाखों की संख्या में आवेदन जमा होंगे। वर्ष 2006 की दीपावली के दौरान डीडीए ने 3500 मकानों के लिए आवेदन मंगाए थे और 1 लाख 90 हजार लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था। इस बार यह संख्या 3-4 लाख के बीच रहने की उम्मीद है। वसंत कुंज इलाके में कुल 795 फ्लैट बेचने की तैयारी है। इनमें से 305 एलआईजी, 350 एमआईजी तो 140 एलआईजी होंगे। पीतमपुरा स्पोटर्स कांप्लेक्स के पास तीन बेडरूम के 216 फ्लैट होंगे जिसकी कीमत 43-49 लाख रुपये होगी।
दिलशाद गार्डन के आर ब्लाक में इस प्रकार के 100 फ्लैट होंगे जिसकी कीमत 32-35 लाख के बीच होगी। दिलशाद गार्डन में 18-23 लाख रुपये वाले 100 एमआईजी फ्लैट भी आवंटित होंगे। रोहिणी के सेक्टर 11, 15, 18, 23, 24, 19 में 22-28 लाख रुपये वाले 93 एमआईजी फ्लैट रखे गए हैं। द्वारका स्थित 77 एमआईजी फ्लैटों की कीमत 20-43 लाख रुपये होगी। रोहिणी में ही सेक्टर-28 स्थित 8 लाख रुपये वाले 1640 एलआईजी फ्लैट बिकने को तैयार है।
नरेला के 128 एलआईजी फ्लैट के दाम 7-9 लाख रुपये तय किए गए हैं। मोतिया खान में 3 बेडरूम के तीन यूनिट आवंटन के लिए रखे गये हैं जिसकी कीमत 69-78 लाख रुपये है। द्वारका में एक बेडरूम वाले 177 फ्लैट है जिनके भाव 10-12 लाख रुपये बताए जा रहे हैं। प्रापर्टी के जानकारों का कहना है कि होम लोन की ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी का इस योजना पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
डीडीए के मकानों की कीमत बाजार भाव के मुकाबले काफी कम है। लिहाजा इन मकानों का आवंटन लॉटरी खुलने जैसा होगा। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि डीडीए इन मकानों का आवंटन कब तक करेगा लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक इसकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आवेदन के लिए बैंकों ने आसान शर्तों पर कर्ज देने का ऐलान भी कर दिया है।
गृह प्रवेश की तैयारी
डीडीए के 28 प्रतिशत मकान विभिन्न वर्गो के लिए आरक्षित
आवेदन फार्म 6 अगस्त से मिलेंगे और इन्हें 16 सितंबर तक जमा किया जा सकता है
आवेदकों को शुल्क के तौर पर 1.5 लाख रुपये देने होंगे। मकानों की कीमत 7.2 लाख से लेकर 77 लाख रुपये तक