facebookmetapixel
Groww की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा शेयरअमेरिका-भारत ट्रेड डील की उम्मीद और फेड रेट कट संकेतों से बाजार में उछाल; सेंसेक्स 585 अंक चढ़ाशेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदा

किसानों की खुशहाली के लिए कृषि केंद्र

Last Updated- December 07, 2022 | 4:04 PM IST

किसानों में अपनी पहुंच बढ़ाने और कृषि समस्याओं के निदान के लिए रोहतास ग्रुप के स्वामित्व वाली रियल एस्टेट कंपनी हाइड्रिक फार्म इनपुट लिमिटेड (एचएफआईएल)  खुशहाली कृषि केन्द्र के जरिए लखनऊ  में अपने विस्तार की योजना बना रही है।


सेटेलाइट क्षमताओं वाले इन केद्रों में किसानों के लिए उर्वरक, बीज, कीटनाशकों, उपकरणों, औजारों और पशुओं के चारे इत्यादि को ग्रामीण जनसंख्या वाले इलाकों में उपलब्ध कराया जाएगा। ये सेटेलाइट केंद्र अपने चारों ओर 10 किलोमीटर की परिधि में पड़ने वाले सभी गांवों की समस्त कृषि आवश्यकताओं को पूरा करेंगे।

कंपनी के 40 सेटेलाइट केंद्र उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड और हरियाणा के विभिन्न शहरों में स्थित है। इनमें इन कें द्रो को मदद के लिए उत्तर प्रदेश में स्थित लखीमपुर,बलरामपुर और सीतापुर के बड़े कृषि केंद्र भी शामिल हैं। रोहतास ग्रुप के समूह महाप्रंबधक(विपणन) दीपक ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि यह सुविधाएं प्रति दिन 10000 हजार किसानों के पास पहुंचाई जा रही है।

साथ ही अगले कुछ महीनों में ऐसे ही 100 नये केंद्रो को खोलने की भी हमारी योजना है। खुशहाली का लक्ष्य अपने कार्य क्षेत्र के प्रत्येक गांव के किसानों के बीच पहुंचना है। इन केंद्रो में योग्य कृषि विशेषज्ञ, कृषि से संबधित सभी नई जानकारियों से अपने कार्य क्षेत्र के किसानों को अवगत कराते रहेंगे। साथ ही कृषि संबधित सभी प्रकार की समस्याओं का निदान भी बतायेंगे।

एनसीईडीईएक्स में चल रही कमोडिटी दरों में उतार-चढ़ावों ,मौसम संबधी जानकारियों, बाजार की उभरती संभावनाओं और इसी से ही संबधित अन्य सेवाओं से भी किसानों को अवगत कराया जाएगा। दीपक का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कृषि बाजार की संभावनाओं को देखते हुए ,एचएफआईएल को खासतौर पर ग्रामीण जनसंख्या वाले क्षेत्रों के लिए शुरु किया गया है। क्योकि देश के ज्यादातर इलाकों में अभी कृषि के संगठित खुदरा कारोबार की शुरुआत नहीं हो पाई है।

First Published - August 10, 2008 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट