facebookmetapixel
वाहन उद्योग साल 2025 को रिकॉर्ड बिक्री के साथ करेगा विदा, कुल बिक्री 2.8 करोड़ के पारमुंबई एयरपोर्ट पर 10 महीने तक कार्गो उड़ान बंद करने का प्रस्वाव, निर्यात में आ सकता है बड़ा संकटराजकोषीय रणनीति में बड़ा बदलाव: बजट 2027 में कर्ज-GDP अनुपात घटाकर 55% तक लाने का लक्ष्य तयशेयर बाजार में निफ्टी के उच्च स्तर और पोर्टफोलियो रिटर्न में अंतर ने निवेशकों को चौंकायाEditorial: भारतीय रेलवे का एक वित्त वर्ष में दूसरी बार यात्री किराया बढ़ाकर राजस्व में सुधार का प्रयासइस्लाम, सैन्य शक्ति और लोकतंत्र पर पुनर्विचार: वर्ष के इस आखिरी स्तंभ में गलती की स्वीकारोक्तिकमजोर फंड की पहचान कर निवेश पोर्टफोलियो को सुदृढ़ बनाएं, फिर रहें या निकलें!क्या 2026 में भी सोने-चांदी की कीमतें आसमान छूएंगी? एक्सपर्ट्स ने की बड़ी भविष्यवाणीहर एक शेयर पर मिलेंगे 23 शेयर, स्टॉक की कीमत ₹10 से भी कम; NBFC कंपनी ने मचाया धमाल2025 में चांदी की रिकॉर्ड बढ़त के बाद कियोसाकी का दावा: 2026 में 200 डॉलर तक पहुंचने की संभावना!

सूखे खेतों पर फैलेगी हरियाली की चादर

Last Updated- December 05, 2022 | 5:15 PM IST

उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग के ऊसर सुधार कार्यक्रम के तहत प्रतिवर्ष 5000 हेक्टेयर ऊसर भूमि सुधार का कार्य किया जाएगा।


वर्ष 2008- 09 में किसान हित योजना के अंतर्गत 23 जिलों में ऊसर सुधार कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। कृषि मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ती हुई आबादी के साथ कृषि योग्य भूमि के क्षेत्र में वृध्दि के लिए किसान हित योजना के तहत वर्तमान वर्ष में 5000 हेक्टेयर भूमि का सुधार किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि इस योजना के किसानों को अपने ही खेत में निष्पादित अवधि में न्यूनतम 100 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी दी जाती है। इससे अपने ही गांव एवं खेत में रोजगार का अवसर सुलभ होता है। कृषि मंत्री ने बताया कि किसान हित योजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजना है इसमे महत्वपूर्ण चिन्हित भूमि एवं जल प्रवबंधन की योजना है।


योजना के माध्यम से समस्याग्रस्त क्षेत्र की भूमि को उपचारित कर कृषि, उद्यानीकरण, वनीकरण, जलीय खेती आदि कर उत्पादन कार्यक्रमों के तहत आच्छादित की जाएगी। उन्होंने बताया कि भूमि संरक्षण के कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने मृदा परीक्षण परीक्षणशालाओं को निर्देश दिए है कि वे किसानों के द्वारा लाई गई मिट्टी के नमूने शीघ्र विश्लेषित करके उन्हें परिणाम बताए।

First Published - March 28, 2008 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट