योगी सरकार में उत्तर प्रदेश के 46 जिलों में बीते साढ़े तीन साल में 215 उद्योग लग चुके हैं तथा जल्द ही 132 और में उत्पादन की शुरुआत हो जाएगी। प्रदेश में लगे इन 215 उद्योगों में 51,710.14 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है और 1.32 लाख लोगों को रोजगार मिला है।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक नोएडा सहित राज्य के 46 जिलों में बड़े उद्योगपतियों ने अपने 215 उद्यम स्थापित कर उनमें उत्पादन भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा अब चंद महीनों में ही 37,698.63 करोड़ रुपये का निवेश करके स्थापित किए जा रहे 132 उद्यमों में भी उत्पादन शुरू हो जाएगा। इन 132 उद्यमों में 2.16 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। बीते साढ़े तीन सालों में प्रदेश में देश व विदेश के बड़े-बड़े उद्योगपति 89,408.82 करोड़ रुपये का निवेश कर उद्यम स्थापित कर रहे हैं।
गौरतलब है कि फरवरी 2018 में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में बड़े उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश करने में रुचित दिखाते हुए 4.28 लाख करोड़ रुपये के 1045 निवेश प्रस्ताव सरकार को सौपे थे।
औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिन 215 उद्यमों में उत्पादन शुरू हुआ है, इनमें सबसे अधिक 38 उद्यम गौतमबुद्धनगर (नोयडा) में स्थापित किए गए हैं, जबकि लखनऊ में 20, गाजियाबाद में 14, मेरठ में 10, बाराबंकी में 9, कानपुर में 8, गोरखपुर तथा वाराणसी में 7-7, पीलीभीत, बदायूं तथा हरदोई में 6-6, झांसी में 5, बस्ती, एटा, शाहजहांपुर, बिजनौर, बहराइच, संभल में 4-4, तथा कानपुर देहात, उन्नाव, अलीगढ़, हाथरस, सीतापुर, मैनपुरी, संतकबीर नगर में 3-3 तथा लखीमपुरखीरी, बरेली, फिरोजाबाद, मथुरा, गाजीपुर तथा बलरामपुर में 2-2 उद्यम स्थापित किए गए हैं। जबकि सुल्तानपुर, कन्नौज, हापुड़, रामपुर, श्रावस्ती, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, देवरिया, आगरा, चंदौली, बुलंदशहर तथा प्रयागराज में एक-एक उद्यम स्थापित किया गया है। जिन 215 उद्यमों में उत्पादन होने लगा है, उनमें सबसे अधिक 101 उद्यम खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित हैं। इन 101 इकाइयों की स्थापना में 4,074.02 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।
निर्माण क्षेत्र से संबंधित 62 उद्यमों की स्थापित कर उसमें 12,378 लोगों को रोजगार दिया गया है और इनमें 4,819.45 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण की 16 इकाइयों में 23,762.67 करोड़ रुपये का निवेश कर उसमें 61,195 लोगों को रोजगार दिया गया है और दूरसंचार क्षेत्र में भी दो उद्यमों की स्थापना पर 15,000 करोड़ रुपये का निवेश कर, उसमें दो हजार लोगों को रोजगार दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, इसी प्रकार 6 डिस्टिलरी, 7 कपड़ा कारखाने, दो चीनी मिल तथा एक डेयरी संयंत्र की स्थापना भी की गई है।
इसके अलावा इन दिनों 37,698.63 करोड़ रुपये का निवेश करके स्थापित किए जा रहे 132 उद्यमों के निर्माण कार्य में भी तेजी आ गई है। अधिकारियों का कहना है कि चंद महीनों में उक्त 132 उद्यमों में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और इसी साल इन उद्यमों में उत्पादन भी शुरू हो जाएगा।
