facebookmetapixel
वोडाफोन आइडिया के एजीआर बकाया पर राहत या जोखिम: टेलीकॉम सेक्टर के लिए वरदान या संकट?राज्यों की वित्तीय अनुशासन पर चुनावी मुफ्त योजनाओं का बढ़ता असरDelhi blast: अमित शाह ने IB चीफ से की बात, दिल्ली पुलिस ने बताया ये सामान्य धमाका नहीं; नोएडा-मुंबई हाई अलर्ट परRed Fort Blast: लाल किले के पास कार ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत — अभी तक और क्या-क्या पता चला है?Bomb Blast in Delhi: लाल किले के पास खड़ी कार में धमाका, 10 लोगों की मौत; पुलिस हाई अलर्ट परVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

मध्य प्रदेश ने बनाई देशी गायों को बढ़ावा देने की योजना

Last Updated- March 30, 2008 | 10:34 PM IST

देशी नस्ल के पशुधन के संरक्षण को बढ़ावा देने और डेयरी उत्पादन में वृद्धि के लिए मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने देशी नस्ल की दुधारू गायों के लिए एक विशेष योजना तैयार की है।


इसके लिए राज्य सरकार ने अगले वित्त वर्ष के बजट में अच्छी खासी धनराशि का प्रावधान किया है, हालांकि सरकार ने इस रकम का खुलासा अभी नहीं किया है। राज्य का कृषि विभाग अप्रैल में इस योजना की शुरूआत करेगा। सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस योजना के दायरे में 400 ब्लाक शामिल होंगे और इस योजना के तहत लोगों को देशी नस्ल की गाय दी जाएंगी।


राज्य सरकार ने गाय लेने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। इन शर्तो के तहत लाभार्थी को आश्वासन देना होगा कि वह दूध दुहने के लिए इंजेक्शन या ऑक्सीटोसिन जैसे एमीनो एसिड का इस्तेमाल नहीं करेगा। राज्य में बड़ी संख्या में इन इंजेक्शनों का इस्तेमाल किया जाता। देशी नस्ल की गाय मुश्किल से 2 लीटर दूध देती है जबकि जर्सी नस्ल की गाय 8 से 10 लीटर तक दूध दे देती है।


राज्य के वित्त मंत्री राधव जी ने  बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के 1200 गावों में देशी नस्ल की गाय देने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि इससे ग्वालों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और वे अपने पशुओं की देखभाल बेहतर ढंग से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि, पशुपालन और डेयरी विभाग के अधिकारी बेहतरीन दुधारू गायों का चयन करेंगे और गांव वालों को देंगे।


इस योजना के अलावा राज्य सरकार ने डेयरी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पशु बीमा के प्रीमियम में 25 प्रतिशत अंशदान देने की घोषणा भी की है। मध्य प्रदेश सरकार सहकारी संस्थाओं के जरिए प्रतिदिन 442038 लीटर दूध खरीदती है।

First Published - March 30, 2008 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट