एक औसत लाइटवेट नोटबुक में आमतौर पर उसके डिजाइन के हिसाब से एक या दो स्पीकर लगे होते हैं। इससे म्युजिक की क्वॉलिटी पर असर पड़ता है और आवाज साफ नहीं आती है।
लॉजीटेक ऑडियो हब इस समस्या के समाधान का बेहतर विकल्प है। यह पीसी या नोटबुक को 2.1 स्पीकर सिस्टम की पावर देता है, जोकि निश्चित तौर पर नोटबुक या पीसी के साथ आए स्पीकर से बेहतर होती है। लॉजीटेक ऑडियो हब के सेंट्रल सेक्शन में एक सबवूफर होता है। सबवूफर में काले प्लास्टिक से बना एक सेक्शन होता है जिसमें एक केबल आर्गेनाइजर और तीन यूएसबी पोर्ट्स होते हैं।
लॉजीटेक में लगे दो सैटेलाइट स्पीकर्स की मदद से यूजर इस लॉजीटेक के आकार को अपनी जरूरत के हिसाब से अपने लैपटॉप के स्क्रीन पर या डेस्कटॉप मॉनीटर के आसपास फिट कर सकते हैं। इससे भी अच्छी बात है कि इस ऑडियो हब में एक बड़े आकार के वाॉल्यूम डायल के अलावा और कोई बटन नहीं है। जब भी इस स्पीकर को ऑन किया जाता है तो यह डायल चमकने लगता है। यहां तक कि यह डायल भी सबकी नजरों से छिपा रहता है।
ऑडियो हब क ा इस्तेमाल करना कहुत ही आसान है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ इस ऑडियो हब के यूएसबी कनेक्टर को नोटबुक के साथ कनेक्ट करने के बाद, पावर एडेप्टर को भी कनेक्ट करो और स्पीकर्स ऑन कर दो। इसके लिए किसी भी ड्राइवर की जरूरत नहीं होती है और इसके इंस्टॉलेशन में भी कोई झंझट नहीं होता है।
स्पीकर के साथ तीन अतिरिक्त यूएसबी पोर्ट होना भी फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे एक वक्त में ज्यादा डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं। सबवूफर के साथ किसी भी ऑडियो को सुनने का एक अलग ही अनुभव होता है, ऐसा अनुभव आपको लैपटॉप के स्पीकर्स पर तो नहीं मिलेगा। लेकिन आप स्पीकर्स पर बास को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। इसलिए आपको अपने मनचाहे बास लेवल पर संगीत सुनने के लिए अपने म्यूजिक प्लेयर के साथ कुछ एडजस्टमेंट करना पड़ेगा।
कुल मिलाकर ऑडियो हब के इस्तेमाल से ऑडियो क्वालिटी में पीसी और नोटबुक के साथ के स्पीकर्स के मुकाबले कहीं गुना बेहतर होता है। लेकिन यात्रा के दौरान इस्तेमाल करने के लिए यह उपयुक्त नहीं है, क्योंकि इसके लिए आपको इलेक्ट्रिकल आउटलेट की जरूरत पड़ेगी। लेकिन ऑडियो हब के कुछ डिजाइन इसे सेमी पोर्टेबल भी बनाते हैं।
लेकिन अगर लॉजिटेक ऑडियो हब की तुलना एल्टेक लैनसिंग एक्सटी1 स्पीकर्स के साथ करेंगे तो ऑडियो हब पिछड़ता हुआ नजर आता है। आप एल्टेक के स्पीकर्स को सिस्टम के साथ जोड़े और आवाज की क्वालिटी में अंतर तुरंत ही पता चल जाएगा। गानों का बास, खासतौर पर 2.1 स्पीकर्स के सेट के साथ बहुत ज्यादा प्रभावशाली लगता है।
एल्टेक के स्पीकर्स में क्वालिटी बास नामक तकनीक मौजूद है जिससे इन स्पीकर्स में बिना वूफर के भी अच्छी बास क्वॉलिटी मिलती है। यूएसबी युक्त एक्सटी1, मिड रेंज और टे्रबल रेंसपाँस बहुत अच्छा है। इन्हीं सब खासियतों के कारण इसके इस्तेमाल से आवाज की गुणवत्ता में सुधार होता है। दरअसल यही ड्राइवर्स एल्टेक के एफएक्स6021 सैटेलाइट और कई इनमोशन उत्पादों में भी इस्तेमाल किये जाते हैं।
एक्सटी1 की आवाज ज्यादा तेज नहीं है, लेकिन यह ज्यादा बेहतर पोर्टेबल स्पीकर है। इसके साथ ही आपको 5,500 रुपये के रिटेल दाम पर इसका कैरिंग केस, उच्च गुणवत्ता वाला निफ्टी पेयर, यूएसबी केबल्स, और एक्सटी1 जैसे उपकरण भी मिलेंगे। लेकिन लैपटॉप इस्तेमाल करने वाले लोगों के सामने आने वाली दो सबसे सामान्य जरूरतें हैं:
ज्यादा यूएसबी पोर्ट्स की सुविधा
बेहतर बिल्ट इन साउंड क्वालिटी चाहते हैं तो 6,595 रुपये की कीमत वाला लॉजिटेक का ऑडियो हब ही बेहतर विकल्प है।
लेकिन अगर आप ऐसा स्पीकर ढूंढ रहे हैं जो दिखने में भी अच्छे लगे तो आपकी तलाश शायद जेबीएल स्पाइरो के पीसी स्पीकर्स को देखकर पूरी हो जाए। इससे पहले कि आप स्पाइरो को उसके फूल से मिलते-जुलते आकार के आधार पर नापसंद क रने की सोच रहे हैं तो यह बात ध्यान में रखे कि यें स्पीकर्स जगह कम लेते हैं और आवाज की गुणवत्ता को भी काफी बढ़ा देते हैं।
इन स्पीकर्स के साथ सबसे बड़ी नकारात्मक बात यह है कि टच सेंसिटिव वोल्यूम कंट्रोल होने के कारण स्पीकर तेजी से वोल्यूम नहीं कंट्रोल कर पाते हैं। अगर हम आवाज की गुणवत्ता की बात करें तो स्पाइरो का सबवूफर रॉक साँग्स में गिटार को बैस देने में ज्यादा सक्षम है। जो लोग अच्छे, प्यारे और सिंपल कंप्यूटर स्पीकर्स की तलाश में हैं, उनके लिए 7,990 रुपये के रिटेल दाम पर मिलने वाला जेबीएल स्पाइरो का स्पीकर बेहतर विकल्प है।