facebookmetapixel
Editorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बतायाबिहार: नीतीश के हाथ में ही रहेगी कमान, जदयू-भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों का बंटवारा तयआईटी शेयरों पर फंड मैनेजरों की दो राय, गिरावट के बाद अब रिकवरी की बढ़ीं उम्मीदेंBihar Election Analysis: बिहार में दोबारा जीत का ट्रेंड मजबूत, BJP-JDU की सीटों पर वोट प्रतिशत भी बढ़ाअगले 3 से 5 साल में निवेशकों की संख्या हो सकती है दोगुनी, SEBI चेयरमैन ने जताई उम्मीदIPO लंबी अवधि की पूंजी नहीं जुटा रहे, सिर्फ शुरुआती निवेशकों का एग्जिट बन रहे: CEA नागेश्वरनव्यापार घाटे की खाई हुई और चौड़ी: अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटा, ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर

उम्मीद के मुताबिक कदम

Last Updated- December 05, 2022 | 10:42 PM IST

गुरुवार शाम को रिजर्व बैंक द्वारा लिए गए फैसले के बारे में पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे।


भारतीय रिजर्व बैंक ने दो चरणों मे नकद आरक्षी अनुपात (सीआरआर)0.50 फीसदी तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस कदम से वित्तीय सिस्टम में 18 हजार करोड़ रुपये की निकासी होने की उम्मीद जताई जा रही है। फैसले का वक्त भी हैरान करने वाला नहीं है।


यह घोषणा थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई की दर के हफ्तेवार नतीजों के साथ की गई। महंगाई दर का हाल का आंकड़ा इससे पिछले हफ्ते के मुकाबले के 7.41 फीसदी से घटकर 7.14 फीसदी पर पहुंच गया है। 


पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक के गवर्नर वाई. वी. रेड्डी ने संकेत दिया था कि महंगाई की तेज होती दर के मद्देनजर मौद्रिक नीति में बदलाव की जरूरत है और यह हफ्ता केंद्रीय बैंक के लिए इस बाबत कदम उठाने के लिए काफी मुफीद लगा। रिजर्व बैंक के इस कदम से तीन सवाल उठते हैं। क्या ऐसा करने के लिए यह सही समय है? क्या इस कदम से महंगाई की दर को कम करने में मदद मिलेगी? और इसके क्या और नतीजे हो सकते हैं?


इस बात में कोई संदेह नहीं है कि महंगाई दर की वर्तमान हालत में भारतीय रिजर्व बैंक हाथ पर हाथ रखकर बैठ नहीं सकता। हालांकि महंगाई में तेजी के पीछे खाद्य पदार्थों और अन्य कमॉडिटीज की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी प्रमुख वजह है और इस बाबत उचित कदम उठाने की जरूरत पर बहस भी हो रही है, लेकिन कीमतों में स्थिरता के लिए केंद्रीय बैंक को जिम्मेदार माना जाता है और इस बाबत बैंक द्वारा कुछ नहीं किए जाने को कई लोग जिम्मेदारी से भागने के रूप में लेंगे।


ऐसे में बैंक के पास रेपो रेट और सीआरआर बढ़ाने के विकल्प थे, जिनमें बैंक ने अपेक्षाकृत कम कड़े उपाय का सहारा लिया। पिछले हफ्ते औद्योगिक उत्पादन संबंधी जारी आंकड़ों से भी रिजर्व बैंक के इस कदम को भी बल मिला। औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े बताते हैं कि इसमें वैसी मंदी नहीं है, जैसी आशंका जताई जा रही थी।


हालांकि ट्रांसपोर्ट उपकरण सेक्टर की हालत अच्छी नहीं होने के कारण (यह सेक्टर ब्याज दरों के मद्देनजर काफी संवेदनशील है) केंद्रीय बैंक ने महंगाई से लड़ने के लिए अपेक्षाकृत कम कड़े उपाय का सहारा लिया। जाहिर है कि महंगाई दर के अगले हफ्ते के आंकड़ों के आधार पर रेपो रेट में भी बढ़ोतरी की जा सकती है।


दूसरा सवाल कि क्या इससे महंगाई पर लगाम कसी जा सकेगी, भी काफी महत्वपूर्ण है। रिजर्व बैंक के इस कदम से कीमतों में कमी तो जरूर होगी, लेकिन यह कमी कब तक कायम रहेगी, यह दुनियाभर के बाजारों की हालत पर निर्भर करेगा। बहरहाल महंगाई को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा चुके और भविष्य में उठाए जाने वाले कदम बेशक इस पर लगाम कसने में सहायक हो सकते हैं, लेकिन अब हमें विकास दर कम होने के नतीजों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की जरूरत है। 

First Published - April 21, 2008 | 12:12 AM IST

संबंधित पोस्ट