facebookmetapixel
चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेट

मूल मुद्दे से मुंह मोड़ना

Last Updated- December 05, 2022 | 4:46 PM IST

बाल विकास केंद्रों (आंगनबाड़ियों) पर और प्राथमिक विद्यालयों में चल रहे मिड-डे मील कार्यक्रम के तहत बच्चों को साइट पर ही भोजन तैयार करके दिया जाए या फिर वहां पहले से तैयार भोजन के पैकेट बांटे जाएं, इस मसले पर विवाद छिड़ा हुआ है।


 जिस वजह से यह बहस छिड़ी है, वह सिर्फ परिचालन कार्यकुशलता की घोर कमी की ओर इशारा करता है और इस मामले में महिला एवं बाल विकास मंत्री को ध्यान देने की जरूरत है।सचाई यह है कि दोनों तरह की दलीलों में दम है।


 नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर कहा है कि रेणुका चौधरी के मंत्रालय द्वारा बच्चों के बीच बिस्कुट और दूसरे तरह के पैकेज्ड फूड बांटे जाने पर रोक लगाई जानी चाहिए, क्योंकि इस तरह के भोजन से बच्चों की सेहत खतरे में पड़ सकती है।


 सेन का कहना है कि महज वाणिज्यिक दबावों की वजह से भोजन वितरण व्यवस्था में किसी तरह की तब्दीली करना अच्छा नहीं है। सरकार से जुड़ा एक तबका और गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) की एक बड़ी जमात इस तर्क से सहमत है। इनकी ओर से समवेत स्वर यही आ रहे हैं कि सरकार बड़ी और ताकतवर पैकेज्ड फूड कंपनियों की गोद में खेल रही है।


 इनकी ओर से एक तर्क यह भी आ रहा है कि लोक सेवाओं की प्राइवेट डिलिवरी हमेशा अच्छी नहीं हो पाती, जैसा कि कुकुरमुत्ते की तरह उग आए ‘कॉरपोरेट’ अस्पतालों के मामले में हुआ है। इसके अलावा यह दावा भी नहीं किया जा सकता कि पैकेज्ड फूड  ताजा बनाए गए भोजन से ज्यादा सेहतमंद और पौष्टिक होता है।


 बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद (पानी के बोतल और खाने) में भी गड़बड़ियों की कई मिसालें देखने को मिल चुकी हैं। ये सारी बातें रेणुका चौधरी के इस दावे को खारिज करने के लिए काफी हैं कि पहले से पका हुआ खाना जरूरतमंद बच्चों के लिए सेहमतमंद विकल्प है।इसी तरह यह बात भी सच है कि साइट पर बनने वाले खाने में भी सुधार की जरूरत है।


 मिड डे मील लेने के बाद बच्चों के बीमार पड़ने की खबरें भी अक्सर आती रहती हैं। जिस वातावरण में बच्चों के लिए खाना तैयार किया जाता है, इसमें भी सुधार की जरूरत है। साथ ही इसके लिए जरूरी अनाजों और दालों के रखरखाव का स्तर भी सही नहीं होता है।


कुल मिलाकर कहा जाए तो इस समस्या का हल पैकेज्ड फूड या साइट पर तैयार किए जाने वाले खाने के चयन से नहीं निकलेगा। गरीब बच्चों के लिए मिड डे मील एक अहम चीज है। अगर इस स्कीम को तरीके से लागू किया जाता है, तो यह गरीब बच्चों की सेहत सुधारने में काफी महत्पवूर्ण भूमिका निभा सकती है।

First Published - March 19, 2008 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट