ऑनलाइन शोध कराने वाली कंपनी जक्स्टकंसल्ट ने बताया द्वारा कराए गए शोध में पता चला है कि लगभग 90 फीसदी प्रवासी भारतीय इंटरनेट का इस्तेमाल रोजाना करते हैं।
इसमें से दो-तिहाई लोग घर पर बैठकर और लगभग इतने ही लोग ऑफिस में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।खाड़ी देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीय इस मामले में बाकी प्रवासी भारतीयों से आगे हैं। शोध के मुताबिक ज्यादातर प्रवासी भारतीय इंटरनेट पर भारत से संबंधित खबरें ढूंढते हैं।
इस सूची में दूसरे पायदान पर हैं भारतीय खेल और संगीत। लगभग 12 फीसदी प्रवासी भारतीय ही फ्रेंडशिप, डेटिंग और मैट्रीमोनी जैसी साइटों पर ध्यान देते हैं। खाड़ी देशों में कार्यरत प्रवासी भारतीयों के लिए परिवार के प्रति लगाव ही नेट से इस जुड़ाव का मुख्य कारण है।
यह लगाव कितना गहरा है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऑनलाइन शॉपर्स में से 50 फीसदी लोग हर महीने भारत में रह रहे अपने रिश्तेदारों के लिए लगभग 20 हजार रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। भारत से संबंधित खबरों में व्यापारिक और आर्थिक खबरों के अलावा शेयरों के मूल्य जैसी वित्तीय खबरें ढूंढना भी शीर्ष 10 ऑनलाइन गतिविधियों में शामिल है।
इसके बाद प्रवासी भारतीय सबसे ज्यादा भारतीय सिनेमा के बारे में जानकारियां लेते हैं। इसके बाद नंबर आता है भारत में नौकरियां उपलब्ध कराने वाली वेबसाइटों का। शोध की रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रत्येक 4 में से लगभग 3 प्रवासी भारतीय अपने परिवार को ऑनलाइन सुविधा के जरिये रुपये भेजते हैं। खाड़ी देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों में यह आंकड़ा ज्यादा है। क्योंकि वहां 50 फीसदी एनआरआई कॉर्पोरेट सेक्टर में कार्यरत हैं।
हालांकि अभी भी लगभग दो-तिहाई लोग भारत में रुपये भेजने के लिए ऑफ-लाइन तरीकों का ही उपयोग करते हैं।इस शोध में दुनिया भर में मौजूद प्रवासी भारतीयों की सक्रियता का फरवरी- मार्च 2008 के बीच अध्ययन किया गया था। इस शोध के लिए प्रतिक्रियाएं गूगल पर ‘कन्टैक्सचुअल सर्च एड कैंपेन’ के जरिये एकत्रित की गई थीं।