facebookmetapixel
Netflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार2032 तक 3-नैनोमीटर चिप बनाएगा भारत, सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनने की हमारी तैयारी: वैष्णवरिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवा

ब्रिक्स की अप्रासंगिकता

Last Updated- December 11, 2022 | 6:01 PM IST

चीन की अध्यक्षता में आयोजित ब्रिक्स देशों की एक आभासी ​शिखर बैठक को संबो​धित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना ध्यान इस बात पर केंद्रित रखा कि पांचों देशों को महामारी के बाद के सुधार और साझा निवेश बढ़ाने पर काम करना चाहिए।
बैठक भले ही आभासी थी लेकिन भारतीय अ​धिकारियों के लिए यह पूरी तरह सहज अनुभव नहीं था। इस समूह में चीन के हित और मजबूत होते जा रहे हैं क्योंकि यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस की चीन पर निर्भरता भी बढ़ती जा रही है। रूस में अ​धिनायकवादी व्यवस्था लेकिन लोकतांत्रिक दक्षिण अफ्रीका में भी बौ​द्धिक और नीति निर्माण से जुड़े हलके चीन के प्रभाव के दायरे में नजर आ रहे हैं और वे चीन के कदमों का अनुसरण करते दिखते हैं। इस बीच 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद से भारत और चीन के रिश्तों में भी गहरी दरार आ चुकी है।
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भले ही यूक्रेन के हालात का जिक्र करते हुए सैन्य गठजोड़ का विस्तार करने की बात की और कहा कि अन्य देशों की सुरक्षा की कीमत पर अपनी सुरक्षा चाहने से सुरक्षा संबंधी दुविधा बढ़ेगी। लेकिन चीन के कूटनयिक यह जानते ही होंगे कि यह वही भाषा है जो अतीत में क्वाड के ​खिलाफ इस्तेमाल की गई है और जिसे भारत निस्संदेह अनावश्यक रूप से भड़काने वाला मानेगा। चीन ने ​शिखर बैठक का इस्तेमाल अपनी ‘वै​श्विक सुरक्षा पहल’ की शुरुआत करने के लिए किया लेकिन चूंकि भारत की प्रमुख सुरक्षा संबंधी चुनौती पाकिस्तानी सत्ता प्रतिष्ठान द्वारा वित्तपो​षित और सम​र्थित सीमापार आतंकवाद है जिसे चीन का समर्थन हासिल है तो ऐसे में साझा सुरक्षा जैसी कोई भी बात स्वाभाविक रूप से मूर्खतापूर्ण नजर आती है।
साझा आ​र्थिक विकास लक्ष्यों की बात करें जो लंबे समय तक क्वाड के सदस्य देशों के आपसी बंधन का कारक रहा है, अब भारत तथा क्वाड के अन्य सदस्य देशों के बीच वह सहज उपलब्ध नहीं है। समूह के अन्य  सदस्य देश जो प्राथमिक तौर पर जिंस निर्यातक हैं, वे चीन के बाजार पर निर्भर हैं और इस​लिए वे चीन की अर्थव्यवस्था के अनुषंगी हैं। जबकि भारत अभी भी खुद को एक आ​र्थिक प्रतिस्पर्धी के रूप में देखता है। ऐसे में चीन के साथ उसका व्यापारिक और आ​र्थिक टकराव भी हाल के वर्षों में बढ़ा है। ब्रिक्स के भीतर चीन की धमक बढ़ने का अर्थ है उसे असंगत रूप से अ​धिक ताकत मिलना। शायद दो दशक पहले इस समूह की स्थापना करते समय ऐसा विचार न किया गया हो लेकिन इस अव​धि में केवल चीन की आ​र्थिक वृद्धि तेज और निरंतर रही। जबकि ब्रिक्स के अन्य देशों का प्रदर्शन कमजोर रहा। इस प्रकार वे पीछे छूट गए।
इन बातों को एक साथ रखकर देखा जाए तो कह सकते हैं कि ब्रिक्स समूह शायद अपना ​शिखर समय बिता चुका है। नि​श्चित तौर पर इसमें भागीदारी कम करने की कोई वजह नहीं है। बातचीत बंद करने का भी कोई औचित्य नहीं है, खासकर तब जबकि दो देशों के बीच सीधी बातचीत राजनीतिक दृ​ष्टि से मुश्किल है। ऐसे में ब्रिक्स जैसे बड़े समूह के बीच नियमित बैठक  जारी रखना जरूरी है। लेकिन यह आशा करना मूर्खतापूर्ण होगा कि यह समूह एक उभरते बाजार के रूप में जी7 का मुकाबला कर पाएगा। मोदी इस सप्ताह जर्मनी में जी 7 की बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हैं और इसमें संदेह नहीं कि वहां लिए गए निर्णय भारत के विकास को लेकर ब्रिक्स की तुलना में अ​धिक प्रासंगिक होंगे। दुर्भाग्यवश हमें अब इस सोच को किनारे करना होगा कि ब्रिक्स विकास और वृद्धि के क्षेत्र में एक वैक​ल्पिक व्यवस्था कायम करेगा या उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों के लिए एक वैक​​ल्पिक भू-आ​र्थिक व्यवस्था का विकल्प बनेगा।  मध्यम या दीर्घाव​धि में ब्रिक्स की प्रासंगिकता भारत के लिए न्यूनतम है।

First Published - June 27, 2022 | 12:22 AM IST

संबंधित पोस्ट