facebookmetapixel
Stocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: बाजार में तेजी के संकेत, Infosys बायबैक और IPO पर रहेगी नजर50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदा

संपादकीय: प्रभावी आवागमन

जापान और कई यूरोपीय देश मसलन जर्मनी और फ्रांस शहरी लॉजिस्टिक में अग्रणी हैं। इस संबंध में भारत को वैश्विक स्तर पर बेहतरीन व्यवहार को अपनाना चाहिए।

Last Updated- November 27, 2024 | 9:12 PM IST
Logistics Performance Index 2023

ई-कॉमर्स कंपनियों सहित माल का बढ़ता आवागमन और प्राथमिक से अंतिम छोर तक बढ़ती आवाजाही भारतीय शहरों में बढ़ती भीड़, शोर और ध्वनि प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं। शहरों में माल की आवाजाही के प्रबंधन और लॉजिस्टिक की लागत कम करने के लिए उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार (डीपीआईआईटी) विभाग ने महानगरों के लिए व्यापक शहरी लॉजिस्टिक योजना (सीएलपी) तैयार की है।

इसकी शुरुआत बेंगलूरु और दिल्ली से हुई है। इस पहल का स्वागत किया जाना चाहिए क्योंकि इसका लक्ष्य माल और लॉजिस्टिक प्रबंधन को सुसंगत बनाना और वाहनों से जुड़ी गतिविधियों की बाहय नकारात्मकताओं जैसे भीड़-भाड़ और प्रदूषण को दूर करना और इसके साथ ही टिकाऊ लक्ष्यों को बढ़ावा देते हुए जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार करना है। यह 2022 में प्रस्तुत नैशनल लॉजिस्टिक नीति के भी अनुरूप है जिसें शहरी स्तर की लॉजिस्टिक योजनाओं का विकास शामिल है।

नैशनल काउंसिल ऑफ ऐप्लाइड इकनॉमिक रिसर्च के अनुमान दिखाते हैं कि 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद में लॉजिस्टिक की लागत 7.8 से 8.9 फीसदी रही। शहरी क्षेत्रों में ई-कॉमर्स के क्षेत्र में शहरों में अंतिम छोर तक वाहनों का आवागमन कुल लॉजिस्टिक लागत का 50 फीसदी है। इसके अलावा देश के कुल माल वहन संबंधी कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन में शहरी माल वहन की हिस्सेदारी 10 फीसदी है और यह शहर के भीतर परिवहन संबंधी नाइट्रोजन ऑक्साइड तथा पर्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन में सबसे अधिक योगदान करने वाला है। इससे यह बात रेखांकित होती है कि हमें लॉजिस्टिक की लागत पर लगाम लगाने के लिए एक व्यवस्थित योजना बनाकर काम करना होगा।

जापान और कई यूरोपीय देश मसलन जर्मनी और फ्रांस शहरी लॉजिस्टिक में अग्रणी हैं। इस संबंध में भारत को वैश्विक स्तर पर बेहतरीन व्यवहार को अपनाना चाहिए। इसमें शामिल हैं, एनालिटिक्स का इस्तेमाल करके एकदम सटीक मार्ग निर्धारण ताकि दौरों की संख्या और उनकी लागत में कमी आ सके। इसके अलावा पैकिंग डिजाइन और व्यवहार की मदद से लोड फैक्टर बढ़ाना भी दौरे कम करने में सहायक होगा। बहुउपयोगी लेन और रात में डिलिवरी की मदद से शहरी माल डिलिवरी की उत्पादकता बढ़ेगी और डिजिटल प्लेटफॉर्म की सहायता से लोड मिलान और समय की बरबादी रोकना भी इसमें शामिल है।

अध्ययन दिखाते हैं कि बड़े वाहनों पर माल ढुलाई के कारण परिवहन किफायती होता है कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आती है। ऐसा इसलिए कि बड़े वाहन एक बार में अधिक माल ढो सकते हैं।

नीति आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार भारी माल ढुलाई को रेल के हवाले करके, ट्रकों का इस्तेमाल बेहतर बनाकर और स्वच्छ ईंधन का उपयोग करके भारत 2050 तक 10 गीगाटन कार्बन उत्सर्जन कम कर सकता है और कुल पार्टिकुलेट मैटर और नाइट्रोजन ऑक्साइड उत्सर्जन में क्रमश: 28 फीसदी और 35 फीसदी की कमी आ सकती है।

बहरहाल, सीएलपी का क्रियान्वयन भी समस्याओं से भरा हुआ है। देश के अधिकांश शहरों में केवल 10 से 12 फीसदी जमीन पर सड़कें हैं जो वैश्विक मानक का आधा है। इसके साथ ही किसी क्षेत्र के विकसित होने के बाद वहां अधिक जमीन पर सड़कें बनाना महंगा पड़ता है। मानव विकास और शहरी सड़कों पर अत्यधिक वाहन भी अक्सर अलग-अलग वजहों से माल ढुलाई को अक्सर बाधित करते हैं। ऐसे में सीएलपी की कामयाबी राज्य सरकार और शहरी स्थानीय निकायों पर निर्भर करती है। शहरों को संसाधनों से संपन्न बनाना अत्यधिक महत्त्वपूर्ण है। बिना समुचित वित्तीय मदद के स्थानीय सरकारें भी कुछ खास हासिल नहीं कर पाएंगी।

First Published - November 27, 2024 | 9:12 PM IST

संबंधित पोस्ट