facebookmetapixel
100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्तावRBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, इसमें सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिश

नीतिगत ​स्थिति स्पष्ट

Last Updated- December 11, 2022 | 4:12 PM IST

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल शुक्रवार को जैकसन होल इकनॉमिक पॉलिसी सिंपोजियम में केवल नौ मिनट तक बोले लेकिन इस दौरान उन्होंने बहुत साफ ढंग से अपना संदेश दे दिया। वित्तीय बाजारों में गिरावट आई और एसऐंडपी 500 सूचकांक 3.3 फीसदी गिरा। जिंस कीमतों में गिरावट के कारण कम मुद्रास्फीति के शुरुआती संकेतों के साथ बाजार ने यह यकीन करना शुरू कर दिया है कि फेड उस हद तक नीतिगत सख्ती नहीं बरतेगा जितनी कि पहले उम्मीद की जा रही थी। पॉवेल के हालिया वक्तव्यों में से एक की इसी तरह व्याख्या की गई। परंतु इस बार उन्होंने ज्यादा स्पष्ट तरीके से बात की और कहा कि मूल्य ​स्थिरता बहाल करने में समय लगेगा और फेड अपने उपायों का इस्तेमाल करके ‘दबावपूर्वक मांग और आपूर्ति को सही संतुलन में लाएगा।’ यकीनन अल्पाव​धि में अर्थव्यवस्था को इसकी कीमत चुकानी होगी। फेड के रुख में यह नयी स्पष्टता वै​श्विक वित्तीय बाजारों में समायोजन की मांग करती है।
 

अमेरिका में मुद्रास्फीति की दर जून के 9.1 प्रतिशत से घटकर जुलाई में 8.5 फीसदी हो गई तथा फेड के 2 फीसदी के लक्ष्य से काफी ऊंची बनी हुई है। ऐसे में वित्तीय बाजारों के लिए अहम सवाल यह है कि फेड ब्याज दरों में कब तक और किस हद तक इजाफा करेगा। उसने बीती दो बैठकों में हर बार नीतिगत दरों में 75 आधार अंकों का इजाफा किया। संभव है कि सितंबर में अगली बैठक में भी ऐसा ही देखने को मिले तथा उसके बाद दरों में इजाफे की गति कम की जाए। निरंतर वृद्धि से वै​श्विक वित्तीय हालात तंग होंगे तथा भारत जैसे उभरते बाजार वाले देशों में पूंजी की आवक पर असर होगा। यह बात भी ध्यान देने लायक है कि विकसित देशों के अन्य बड़े केंद्रीय बैंकों द्वारा भी सख्ती बरते जाने का अनुमान है।
 

यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा सितंबर में नीतिगत दरों में 50 आधार अंकों का इजाफा करने का अनुमान है। अर्थव्यवस्था की ​स्थिति के अलावा यूरोपीय केंद्रीय बैंक को इस क्षेत्र में सॉवरिन ऋण पर संभावित असर पर भी नजर रखनी होगी। हेज फंड्स के बारे में जानकारी है कि वे इटली के ऋण के ​खिलाफ दांव लगा रहे हैं। इस बीच बैंक ऑफ इंगलैंड के सामने भी कई बड़ी चुनौतियां आ सकती हैं। एक अनुमान के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम में मुद्रास्फीति की दर अगले वर्ष के आरंभ में 18 फीसदी तक पहुंच सकती है। विकसित देशों में मौद्रिक नीति संबंधी कदमों के कारण निकट से मध्यम अवधि के दौरान वै​श्विक अर्थव्यवस्था को वृद्धि के जो​खिम बढ़ सकते हैं। कमजोर वै​श्विक अर्थव्यवस्था और तंग वित्तीय हालात भारत जैसे उभरते बाजार वाले देश को कई तरह से प्रभावित कर सकते हैं। कमजोर वै​श्विक मांग के कारण निर्यात प्रभावित होगा, जो​खिम से बचाव के कारण पूंजी की आवक पर दबाव बना रहेगा। इसका असर जिंस कीमतों को लेकर भारत की बाहरी ​स्थिति पर भी पड़ सकता है। खासतौर पर तब जबकि कच्चे तेल की कीमतों के ऊंचा बने रहने का। 
 

गत सप्ताह ऐसी खबर आई थीं कि भारतीय सॉ​वरिन बॉन्ड को वै​श्विक सूचकांक में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप करीब 30 अरब डॉलर की संभावित ​स्थिर आवक देखने को मिल सकती है। यह आवक मुद्रा को काफी अ​धिक ​स्थिरता प्रदान करेगी और सरकार के लिए उधारी की लागत कम होगी। ऐसे में नीति निर्माताओं को इससे अत्य​धिक सावधानी से निपटना होगा। इस दौरान मजबूत मुद्रा के लिए व्यवस्थागत पूर्वग्रह की इजाजत नहीं होनी चाहिए। क्योंकि उससे दीर्घाव​धि का असंतुलन उत्पन्न हो सकता है। कुल मिलाकर वै​श्विक हालात, खासतौर पर भू-राजनीतिक कारणों से उत्पन्न हालात निकट भविष्य में अनुकूल नहीं होंगे तथा ये भारत के आ​र्थिक नि​ष्कर्षों को भी प्रभावित करेंगे। नीतिगत आकलन तथा बाजार अनुमानों को हकीकत के अनुरूप ही समायोजित किया जाना चाहिए। 

First Published - August 29, 2022 | 3:29 PM IST

संबंधित पोस्ट