facebookmetapixel
एशिया प्राइवेट क्रेडिट स्ट्रैटिजी के लिए KKR ने जुटाए 2.5 अरब डॉलर, निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ीचीन के कदम से देसी प्लास्टिक पाइप कंपनियों को दम, पिछले एक साल में शेयर 23% टूटेसेबी लाएगा म्युचुअल फंड वर्गीकरण में बड़ा बदलाव, पोर्टफोलियो ओवरलैप पर कसेगी लगामRIL Q3FY26 results preview: रिटेल की सुस्ती की भरपाई करेगा एनर्जी बिजनेस, जियो बनेगा कमाई का मजबूत सहाराIPO दस्तावेजों में और सख्त खुलासे जरूरी: जोखिम, वैल्यूएशन और फंड के इस्तेमाल पर पारदर्शिता बढ़ाने की सेबी प्रमुख की अपीलNSE को बड़ी राहत: सेबी ने कोलोकेशन-डार्क फाइबर मामलों के निपटान को दी सैद्धांतिक मंजूरी, IPO का रास्ता साफEditorial: रिकॉर्ड व्यापार अधिशेष के पीछे चीन की कमजोर अर्थव्यवस्था और अधूरे सुधारों की सच्चाईअनुपालन से करुणा तक: ग्राहक शिकायतों के निपटारे में आरबीआई का नया मानव-केंद्रित मॉडलटैक्स बदलाव से ज्यादा व्यय और राजकोषीय सुधारों पर केंद्रित होता आम बजटBMC Election: महानगरपालिका चुनाव में करीब 50% मतदान, एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन को बहुमत

करार पर बीजेपी की कांव-कांव

Last Updated- December 05, 2022 | 7:01 PM IST

किसी भी जिम्मेदार राजनीतिक पार्टी को यह बात शोभा नहीं देती कि वह ऐसा आचरण करे, जिससे लंबे वक्त में देश के हितों पर बुरा असर पड़े।


पर पिछले 2 साल से भी ज्यादा वक्त से भारत को इन्हीं तरह के हालात का सामना करना पड़ रहा है। जब राजनीतिक सुधारों की बात होती है, तो यूपीए सरकार की सहयोगी वाम पार्टियां इस बात पर अड़ जाती हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिए।


इसका नतीजा यह है कि देश में सप्लाई से जुड़ी बड़ी समस्याएं पैदा हो गई हैं, जिससे उबरने में देश को लंबा समय लगेगा। पर वामपंथी पार्टियों के बारे में कम से कम इतना तो कहा ही जा सकता है कि वे उदार आर्थिक नीतियों की लगातार मुखालफत करती रही हैं और आज भी अपने इस पक्ष पर कायम हैं।पर दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि यही बात भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और भारत-अमेरिका एटमी करार के संदर्भ में सही नहीं कही जा सकती।


इस बात में कोई दो राय नहीं कि बीजेपी (जब वह 2004 में सत्ता में थी) द्वारा अमेरिका से बनाए रिश्तों ने ही भारत-अमेरिका एटमी करार के लिए जमीन तैयार की।उस वक्त तो पार्टी भारत द्वारा परमाणु परीक्षण न किए जाने की बात (सीटीबीटी पर दस्तखत करके) जैसी शर्त पर भी रजामंद होने को तैयार थी, जबकि ऐसी कोई शर्त मौजूदा डील में नहीं है।


ज्यादातर लोगों ने तो यह सोचा था कि यह करार सिरे इसलिए नहीं चढ़ पाएगा कि अमेरिकी सांसद इसकी राह के रोड़े बनेंगे, पर किसी को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि करार में भारत में किसी तरह की दिक्कत होगी, क्योंकि भारत तो इस करार से फायदा पाने वाला देश था। इसे ही भारतीय राजनीति का घिनौना सच कहा जा सकता है।


ऐसा लगता है कि बीजेपी का अजेंडा एक ऐसे छोटे समूह के द्वारा तय किया जा रहा है, जो पार्टी की मुख्यधारा की राजनीति नहीं करता है और बीजेपी के मामले में इस तरह की बात कोई नहीं भी नहीं है।बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए के शासनकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे ब्रजेश मिश्र ने साफगोई से कहा है कि उनकी राय एटमी करार के पक्ष में है। पर लगे हाथ उन्होंने यह भी कह दिया कि यह उनकी जाती राय है और इसे बीजेपी की ओर से दिया गया बयान नहीं समझा जाना चाहिए।


दूसरी ओर, पार्टी की ओर से भावी प्रधानमंत्री तय किए जा चुके लालकृष्ण आडवाणी अपने इस बयान पर शुरू से कायम हैं कि वे इस डील को स्वीकार नहीं कर सकते। ऐसे में यदि मौजूदा सरकार यह तय करती है कि वह सभी पार्टियों की आम सहमति के बगैर इस डील पर आगे नहीं बढ़ेगी, तो भारत इस डील को गंवाकर एक अद्भुत मौका खो देगा।

First Published - April 3, 2008 | 11:47 PM IST

संबंधित पोस्ट