facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

पुरुषों के लिए नसबंदी का नायाब विकल्प

Last Updated- December 05, 2022 | 4:59 PM IST

पुरुष गर्भनिरोधण के क्षेत्र में क्रांतिकारी ईजाद की खबर है। इंडियन इंस्टिटयूट ऑफ टेक्नोलोजी, (आईआईटी) खड़गपुर ने बिना सर्जरी वाले ऐसे पुरुष गर्भनिरोधक इंजेक्शन का आविष्कार किया है, जिसका असर 10 साल तक रहेगा।


संस्थान के फाइनेंस एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मनोज मंडल ने बिजनेस स्टैंडर्ड  से बातचीत में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान पिछले 10 साल से इस बाबत रिसर्च अभियान में जुटा था। मंडल के मुताबिक, इंजेक्शन के रूप में यह गर्भ निरोधक वीर्य में संतानोपत्ति के तत्व को 10 साल के लिए बेअसर कर देता है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि साथ ही जरूरत पड़ने पर इसके प्रभाव को खत्म भी किया जा सकता है।


संस्थान सूत्रों के मुताबिक, 60 मिलीग्राम का एक इंजेक्शन 10 साल तक गर्भनिरोधक के रूप में काम करता रहेगा। इस इंजक्शन पर लागत खर्च तकरीबन 50 रुपये बैठेगा और बाजार में यह 200 रुपये मे उपलब्ध हो सकेगा।


इस गर्भ निरोधक को 5-6 अप्रैल को लोगों के सामने प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान संस्थान अपने 50 नए आविष्कारों को भी पेश करेगा, जिसका पेेंटेट संस्थान पहले ही करा चुका है।


आईआईटी खड़गपुर अपनी ईजादों  के इजहार के लिए ‘इंडऐक 2008’ समारोह का आयोजन करेगा। इस मौके पर प्रमुख दवा कंपनियां समेत कॉरपोरेट और बिजनेस जगत की कई हस्तियों के भी मौजूद रहने की संभावना है। मंडल ने बताया कि इस टेक्नोलोजी को या तो कॉरपोरेट कंपनियों को बेचा जाएगा या फिर कंपनियों से रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल संबंधी समझौता किया जाएगा। मंडल ने बताया कि हमारे सभी ईजाद बाजार में उतरने को तैयार हैं।


उन्होंने बताया कि फिलहाल इस गर्भ निरोधक का पुणे और कोलकाता टेस्ट किया जा रहा है। इंडऐक 2008 के दौरान इसके नतीजों के बारे में खुलासा किया जाएगा। आईआईटी खड़गपुर द्वारा ईजाद की गई दूसरी तकनीकों में ‘नैनो पार्टिकल ड्रग’ भी शामिल है।


 इसका इस्तेमाल प्रोस्टेट कैंसर को रोकने में किया जा सकता है। इस बाबत रिसर्च को और आगे बढ़ाने के लिए संस्थान इंडस्ट्री साझीदार की तलाश में जुटा है। यह पुरुषों में पाए जाने वाले कैंसर का सबसे प्रचलित रूप है।

First Published - March 24, 2008 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट