गर्मी की शुरुआत मेें ही इंदौर में टमाटर की बंपर पैदावार से थोक कीमतों में भारी गिरावट आई है। किसान टमाटर से लदी गाड़ियां लेकर मंडी आ रहे, लेकिन मात्र दो से पांच रुपये प्रति किलो की कीमत मिलने से निराश हैं। उनका कहना है कि कीमत बहुत कम है। इससे खेती की लागत भी पूरी नहीं हो रही।
किसान बता रहे हैं कि टमाटर अभी बिक रहा है 60 रुपये से 70 रुपये कैरेट और हमने बोया था जब टमाटर 200 रुपये किलो बिक रहा था और आज दो रुपये से पांच रुपये किलो बिक रहा टमाटर। भाड़ा बिल्कुल नहीं निकल रहा। बिल्कुल गाड़ी-भाड़े में ही जा रहा सब कुछ और बाकी हमारे को जेब से मिलाकर सब करना पड़ेगा।
देखें, बिजनेस स्टैंडर्ड मल्टीमीडिया – https://hindi.business-standard.com/multimedia/video
Video: देखें, प्याज को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला
Video: Share Market: मंदी के बाद क्यों रही लगातार सातवें सत्र में stock market में तेजी
Video: Share Market: क्यों लगाई Sensex ने 1000 अंक की छलांग, कैसे 6 हफ्ते के पीक पर पहुंचा