अगर कोई ताक़तवर देश, हर नियम तोड़कर बाकी दुनिया को धमकाने लगे… तो क्या करें? झुक जाएं? या… एक साथ मिलकर उसका जवाब दें? 80 साल पहले जब संयुक्त राष्ट्र यानी United Nations बना, तो दुनिया के देश एक बात पर राज़ी हुए — कि अब झगड़े हथियारों से नहीं, बातचीत से सुलझाए जाएंगे।इस वादे को कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने अपनाया।अमेरिका और रूस के बीच भी जब Cold War चल रहा था, तब भी देश संयम बरतते थे।लेकिन अब ये संतुलन टूट रहा है।