देश में तेजी से फैल रहे H3N2 इन्फ्लुएंजा के कारण भारत में अब तक दो लोगों मौत की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कि पहली मौत कर्नाटक में हुई, जबकि दूसरी मौत का मामला हरियाणा से है। देश में अब तक H3N2 इन्फ्लूएंजा के कुल 90 मामले और H1N1 के आठ मामले सामने आए हैं।
