साल 2022 में बाज़ार कई मॉर्डन टेक्नोलॉजी के गैजैट्स के साथ ही की यूनीक गैजेट्स भी आए, फिर चाहें वो यूके-बेस्ड स्टार्ट-अप Nothing का लिपस्टिक शेप का वायरलेस ईयरबड हो या फिर सोनी के मोशन ट्रैकिंग से लैस Bands, इन सभी यूनीक गैजेट्स ने यूजर्स मेटावर्स एक्सपीरियंस को एक नेक्स्ट लेवल पर पहुंचाया।
आइए नज़र डालते हैं साल 2022 के पांच ऐसे ही Unique Gadgets पर-