facebookmetapixel
Diwali Stocks Picks: एक साल में 27% तक रिटर्न! बजाज ब्रोकिंग ने चुने 2 दमदार शेयरHCLTech Q2 result: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹4,235 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू ₹31 हजार करोड़ के पारDiwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें समाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउट

Sovereign Gold Bonds: क्यों सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 11 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर कर रहे ट्रेड?

एनएसई (NSE) से प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक सभी 63 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड फिलहाल प्रीमियम पर यानी सोने के मार्केट प्राइस 7,160 रुपये प्रति 1 ग्राम से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।

Last Updated- August 22, 2024 | 7:46 PM IST
Gold bonds will not come now! Preparation to reduce financial burden अब नहीं आएंगे गोल्ड बॉन्ड! वित्तीय बोझ कम करने की तैयारी

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की कोई भी सीरीज फिलहाल सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध नहीं है। पिछले वित्त वर्ष (2023-24) के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की चौथी और अंतिम सीरीज (67वां गोल्ड बॉन्ड) 21 फरवरी को सब्सक्राइबर्स को जारी किए गए। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इस बॉन्ड को आगे नहीं जारी करने पर विचार कर रही है।  लेकिन जिनके पास डीमैट अकाउंट हैं वे इस बॉन्ड को सेकेंडरी मार्केट में  11 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर खरीद सकते हैं।

एनएसई (NSE) से प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक सभी 63 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड फिलहाल प्रीमियम पर यानी सोने के मार्केट प्राइस 7,160 रुपये प्रति 1 ग्राम से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। आरबीआई की तरफ से अब तक कुल 67 किस्तों  में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी किए गए हैं  जिनमें  से चार पहले ही मैच्योर हो चुके हैं। गोल्ड बॉन्ड के इश्यू और रिडेम्प्शन प्राइस के निर्धारण में आईबीजेए (IBJA) की ओर से जारी सोने की कीमतों को ही आधार बनाया जाता है।

नियमों के मुताबिक  सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस सब्सक्रिप्शन पीरियड से ठीक पहले के  3 कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए से प्राप्त 24 कैरेट गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होता है। जबकि  शुरुआती 9 सीरीज के लिए फाइनल  रिडेम्पशन प्राइस इश्यू की मैच्योरिटी की तारीख से ठीक पहले के सप्ताह (सोमवार-शुक्रवार) के लिए आईबीजेए (IBJA) से प्राप्त गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होगा। जबकि बाद की सीरीज के लिए यह मैच्योरिटी की तारीख से ठीक पहले के 3 कार्य दिवस (working days) के लिए आईबीजेए से प्राप्त गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होगा।

आईबीजेए के अनुसार आज गुरुवार 22 अगस्त 2024 को बेंचमार्क 24 कैरेट गोल्ड (999) का भाव 7,160 रुपये प्रति 1 ग्राम दर्ज किया गया। एमसीएक्स (MCX) पर भी फिलहाल सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 71,575 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी 7,157 रुपये प्रति 1 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

इतने ज्यादा प्रीमियम पर क्यों कर रहे ट्रेड?

जानकारों के अनुसार पिछले 6 महीने से ज्यादा यानी फरवरी के बाद से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कोई भी सीरीज लॉन्च नहीं की गई है। आगे भी इसके लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है। जबकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को अगर आप उसके 8 साल के मैच्योरिटी पीरियड तक होल्ड करते हैं तो उस पर आपको कोई टैक्स भी नहीं देना होता है। साथ ही आरबीआई की तरफ से इस बॉन्ड पर सालाना 2.5 फीसदी ब्याज/कूपन भी दिया जाता है। सोने की कीमतों में आगे भी तेजी की संभावना बन रही है। इसलिए डीमैट अकाउंट होल्डर सेकेंडरी मार्केट में प्रीमियम पर भी गोल्ड बॉन्ड खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं। वे यह नहीं देख रहे हैं कि फिलहाल बॉन्ड डिस्काउंट पर नहीं हैं। जबकि बॉन्ड धारक फिलहाल आगे और बॉन्ड नहीं जारी होने की संभावना और कीमतों में तेजी के रुख के बीच गोल्ड बॉन्ड को सेकेंडरी मार्केट में बेचने को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं हैं। कुछ सीरीज को छोड़कर बाकी में ट्रेडिंग वॉल्यूम बेहद कम है।

सबसे ज्यादा प्रीमियम पर कौन-से गोल्ड बॉन्ड

सबसे ज्यादा प्रीमियम पर 67वें गोल्ड बॉन्ड (SGBFEB32IV) यानी वित्त वर्ष 2023-24 की  चौथी और आखिरी  सीरीज (2023-24 Series IV) को देखा जा रहा है। यह 7,160 रुपये मार्केट प्राइस के मुकाबले फिलहाल 7,970 रुपये प्रति यूनिट पर ट्रेड कर रहा है। इस तरह से यह बॉन्ड 11 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर सेकेंडरी मार्केट में उपलब्ध है। यह बॉन्ड 21 फरवरी 2032 को मैच्योर होगा। इससे पहले इसे 21 फरवरी 2024 को 6,263 रुपये प्रति यूनिट के भाव पर जारी किया गया था।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जो फिलहाल सबसे ज्यादा प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं :

SGBFEB32IV -7,970 रुपये प्रति यूनिट

SGBDE31III – 7,891.20 रुपये प्रति यूनिट

SGBAUG30 – 7,870.20 रुपये प्रति यूनिट

SGBDE30III – 7,850 रुपये प्रति यूनिट

SGBJUN31I – 7,849.31 रुपये प्रति यूनिट

SGBMAR30X – 7,849 रुपये प्रति यूनिट

(Source: NSE)

वॉल्यूम के मामले कौन बॉन्ड सबसे आगे

जहां तक 50वें (SGBMAY29I) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बात है, ट्रेडिंग वॉल्यूम के मामले में फिलहाल सबसे अव्वल है। गुरुवार (22 अगस्त 2024) को इस सीरीज में डेली वॉल्यूम सर्वाधिक 3,217 शेयर/ ग्राम रहा। वॉल्यूम के मामले में दूसरे नंबर पर  है 67वां (SGBFEB32IV) गोल्ड बॉन्ड यानी पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की चौथी और आखिरी  सीरीज। इस सीरीज में गुरुवार को डेली वॉल्यूम 1,699 शेयर/ ग्राम दर्ज किया गया। कुल 1,351 ग्राम डेली वॉल्यूम के साथ 66वां (SGBDE31III) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड तीसरे नंबर पर है। चौथे नंबर पर 46वां (SGBJAN29IX) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड है। इसके लिए डेली वॉल्यूम 691 शेयर है। पांचवें नंबर पर छठा  (SGBNOV24) गोल्ड बॉन्ड है। इसके लिए डेली वॉल्यूम 591 शेयर है।

SGBMAY29I  –3,217 शेयर/ ग्राम

SGBFEB32IV – 1,699

SGBDE31III –  1,351

SGBJAN29IX – 691

SGBNOV24 –  591

(Source: NSE)

कैसी रही है सोने की चाल ?

घरेलू स्पॉट मार्केट

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में सोना फिलहाल 71,599 रुपये प्रति 10 ग्राम  है। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999)  आज यानी गुरुवार 22 अगस्त  2024 को कारोबार के अंत में 71,599 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। जबकि 23 मई 2024 को सोना 24 कैरेट (999) 74,222 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर ऊंचाई पर देखा गया था।

घरेलू फ्यूचर मार्केट

फिलहाल घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 71,575 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी 7,157 रुपये प्रति 1 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।   एमसीएक्स (MCX) पर सोने के बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट ने 18 जुलाई 2024 को रिकॉर्ड बनाया था। उस दिन इंट्राडे ट्रेडिंग में बेंचमार्क अगस्त फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट बढ़कर 74,538 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।

ग्लोबल मार्केट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिलहाल सोना 2,500 डॉलर प्रति औंस  के पार देखा जा रहा है।  ग्लोबल मार्केट में 21 अगस्त को स्पॉट गोल्ड 2,431.60 डॉलर प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई पर चला गया। जबकि बेंचमार्क यूएस दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट बढ़कर 2,570.40 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ग्लोबल लेवल पर गोल्ड इस साल अब तक 22 फीसदी (तकरीबन 500 डॉलर प्रति औंस) से ज्यादा मजबूत हुआ है।

First Published - August 22, 2024 | 7:19 PM IST

संबंधित पोस्ट