facebookmetapixel
सेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह

Update Aadhaar: आधार करें 14 सितंबर तक निःशुल्क अपडेट, डेडलाइन के बाद लगेंगे 50 रुपये

Update Aadhaar: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(यूआईडीएआई) ने निःशुल्क आधार अपडेट करने की आखिरी तिथि 14 सितंबर तय की है।

Last Updated- September 08, 2024 | 10:19 PM IST
Aadhaar

Update Aadhaar: जिन लोगों का आधार कार्ड 10 साल पहले बना है और उसके बाद कभी अपडेट नहीं किया गया है, उन्हें इसे फिर से वैध कराने के लिए अपना पहचान पत्र और आवासीय पते का प्रमाण पत्र जमा करना होगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(यूआईडीएआई) ने निःशुल्क आधार अपडेट करने की आखिरी तिथि 14 सितंबर तय की है।

इस समय सीमा को अभी तक कई बार बढ़ाया गया है और आखिरी बार इसे इस साल 14 जून को तीन महीने के लिए बढ़ाया गया था। एक बार निःशुल्क अपडेट की मियाद खत्म होने के बाद यूएडीएआई किसी भी अपडेट के लिए 50 रुपये का शुल्क लेगा। यह ध्यान रखना जरूरी है कि मुफ्त सेवा केवल माय आधार पोर्टल पर ही मौजूद है।

ऐसे करें ऑनलाइन आधार अपडेट

  • सबसे पहले मायआधार डॉट यूआईडीएआई डॉट जीओवी डॉट इन पर जाएं और अपने आधार नंबर और ओटीपी के साथ लॉगइन करें। ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आएगा
  • पहचान और पते का विवरण अपनी प्रोफाइल में देखें
  • अगर विवरण सही हैं तो ‘मैं सत्यापित करता हूं कि उपरोक्त विवरण सही हैं’ पर क्लिक करें
  • अगर विवरण में किसी तरह की त्रुटि है, तो आगे बढ़ें
  • संबंधित ड्रॉप-डाउन मेन्यू से वह पहचान और पता का दस्तावेज चुनें जिसे आप जमा करना चाहते या चाहती हैं
  • चयनित दस्तावेज अपलोड करें, यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक फाइल का आकार 2 एमबी से कम हो और जेपीईजी, पीएनजी अथवा पीडीएफ प्रारूप में हो
  • रीव्यू विकल्प पर जाकर सारे ब्याेरे ध्यान से देखें और सही होने पर आधार विवरण को अपडेट करने की सहमति देने के लिए सबमिट पर क्लिक करें

जरूरी सवाल-जवाब

अगर आधार कार्डधारक अपना आधार नंबर भूल जाए तो क्या होगा?

आधार कार्डधारक आधार सेवा का उपयोग कर अपना आधार नंबर ढूंढ़ सकता है। भूले हुए यूआईडी अथवा ईआईडी को जानने के लिए उसे माय आधार डॉट यूआईडीएआई डॉट जीओवी डॉट इन पर जाना होगा।

आधार कार्डधारक 1947 पर कॉल कर भी अपना ईआईडी प्राप्त कर सकता है और इसकी मदद से माय आधार पोर्टल पर जाकर डाउनलोड आधार से अपना ई-आधार डाउनलोड भी कर सकता है।

क्या है आधार प्रमाणीकरण ?

आधार प्रमाणीकरण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी व्यक्ति की जनसांख्यिकीय जानकारी (जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग आदि) या बायोमेट्रिक जानकारी (फिंगरप्रिंट या आईरिस) के साथ आधार संख्या को यूआईडीएआई के केंद्रीय पहचान डेटा रिपॉजिटरी (सीआईडीआर) में जमा किया जाता है। इसके सत्यापन के लिए और यूआईडीएआई अपने पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर प्रस्तुत किए गए विवरण की सत्यता, या उमसें किसी कमी की पुष्टि करता है।

First Published - September 8, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट