facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Update: आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25800 के पारक्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्स

क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान, कभी रिजेक्ट नहीं होगा लोन, मिलेगा सस्ता ब्याज

Credit Score हमारी फाइनेंशियल स्थिरता को को दिखाता है। हाई क्रेडिट स्कोर से लोन या कर्ज मिलना आसान हो जाता है।

Last Updated- December 27, 2023 | 2:02 PM IST
Six steps to improve your credit or CIBIL score, check steps below

Credit Score: अगले कुछ दिनों में नया साल शुरू हो जाएगा और यह टाइम फाइनेंशियल स्थिति के बारे में फिर से सोचने और योजनाएं बनाने बनाने के लिए परफेक्ट समय है।

बता दें कि जल्द और सस्ता क्रेडिट पाने की किसी भी क्षमता काफी हद तक क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है और इसलिए समय-समय पर अपने क्रेडिट स्कोर की निगरानी करना जरुरी है।

क्रेडिट स्कोर के फायदे ?

किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर 300 से 900 पॉइंट्स के बीच होता है और यह आपकी साख यानी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी को दर्शाने के साथ कर्ज देते समय रिस्क का वेल्यूशन करने में ऋण देने वाली कंपनियों की मदद करता है।

स्कूल-कॉलेज की तरह क्रेडिट स्कोर में भी हाई स्कोर बहुत महत्वपूर्ण होता है। जितने ज्यादा आपके पॉइंट होंगे, यह उतनी ही बेहतर फाइनेंशियल स्थिरता और कम जोखिम का संकेत देता है।

हाई क्रेडिट स्कोर से क्या होता है ?

क्रेडिट स्कोर हमारी फाइनेंशियल स्थिरता को को दिखाता है। हाई क्रेडिट स्कोर से लोन या कर्ज मिलना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं अच्छे क्रेडिट स्कोर वालों को अन्यों की तुलना में बेहतर इंटरेस्ट रेट भी मिलता है।

आज हम क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने के लिए ध्यान में रखने लायक उन बिंदुओं पर बात करेंगे, जो आपको हाई क्रेडिट स्कोर बनाने में मदद कर सके;

1. क्रेडिट कार्ड/लोन का समय पर भुगतान

क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान हमेशा समय पर करें और हो सके तो कुछ दिन पहले ही कर दें। देरी से भुगतान करने पर पेनल्टी और इंटरेस्ट तो लगेगा ही, साथ में आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाएगा। यह सुनिश्चित करना कि आप सभी क्रेडिट भुगतान समय पर करें, आपके क्रेडिट स्कोर को बनाए रखने और सुधारने के लिए महत्वपूर्ण है।

2. अपने क्रेडिट का एक अच्छा बेलेंस बनाए रखें:

सिक्योर्ड और unsecured कर्ज का संतुलित मिश्रण, जिम्मेदार उधार लेने के व्यवहार को दर्शाता है और आपके क्रेडिट स्कोर में पॉजिटिव सुधार करता है।

3. अपनी क्रेडिट रिपोर्ट पर नज़र रखें:

नियमित रूप से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की निगरानी करने से आपको किसी भी खामी की पहचान करने में मदद मिल सकती है, जिससे आप समय पर कदम उठा सकेंगे और अपने क्रेडिट स्कोर पर पड़ने वाले नेगेटिव प्रभावों से बच सकेंगे।

4. लोन और क्रेडिट कार्ड जरुरत पड़ने पर ही करें अप्लाई

नए कार्ड या लोन के लिए समय-समय पर अप्लाई करने से बचना चाहिए। क्रेडिट के लिए तभी आवेदन करें जब आपको इसकी आवश्यकता हो।

5. लंबी क्रेडिट हिस्टरी को करें मेंटेन

पुराने अकाउंट को बनाए रखना और लगातार समय पर भुगतान करना आपके क्रेडिट स्कोर पर पॉजिटिव प्रभाव डालता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक लंबी क्रेडिट हिस्टरी उधारदाताओं के प्रभावी तरीके से क्रेडिट मैनेजमेंट को दर्शाता है।

बोल-चाल की भाषा में बोला जाए तो, यह दर्शाता है कि कर्ज लेने वाला समय पर भुगतान करता है और उसका रिकॉर्ड भी दुरुस्त है।

First Published - December 27, 2023 | 2:02 PM IST

संबंधित पोस्ट