facebookmetapixel
चीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्त

बैंक FD से ज्यादा ब्याज दे रही है पोस्ट ऑफिस की ये योजना, निवेश से पहले जानें जरूरी डिटेल्स

Post Office की स्कीम - नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में वित्त मंत्रालय (finance ministry) हर तिमाही के लिए इंटरेस्ट रेट को तय करता है।

Last Updated- February 18, 2024 | 4:03 PM IST
Post office scheme
Representative Image

Post Office National Saving Certificate: अगर आप ऐसी सेविंग स्कीम की तलाश में है जिसमें इंटरेस्ट रेट भी आपको ज्यादा मिले तो पोस्ट ऑफिस की ये सेविंग स्कीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

आइए, जानते है पोस्ट ऑफिस की स्कीम के बारे में जो आपको ज्यादा ब्याज देगी…

भारत सकार द्वारा चलाई जा रही नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate) स्कीम एक ऐसी योजना है जिसकी गारंटी सरकार देती है। इस योजना में लोगों को लंबे समय से भरोसा भी है और साथ ही यह एक सेफ इंवेस्टमेंट ऑप्शन भी है।

जानें कितनी मिलती है ब्याज

पोस्ट ऑफिस की स्कीम – नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में वित्त मंत्रालय (finance ministry) हर तिमाही के लिए इंटरेस्ट रेट को तय करता है। फिलहाल, पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश करने पर सरकार सालाना 7.7 प्रतिशत का ब्याज दे रही है।

यह भी पढ़ें: NPS अकाउंट हो गया है फ्रीज? जानें खाता दोबारा एक्टिव करने का क्या है प्रोसेस

बैंक FD से ज्यादा है इंटरेस्ट रेट

केंद्र सरकार पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) योजना पर 7.70 फीसदी का ब्याज देती है। वहीं अगर आप टैक्स सेविंग एफडी की बात करें तो कई सारे बैंक इसपर लगभग 7.50 फीसदी के करीब इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं। इसका मतलब है कि पोस्ट ऑफिस बैंक FD के मुकाबले ज्यादा इंटरेस्ट दे रहा है।

कितने का करें इंवेस्टमेंट?

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (NSC) को शुरू करने के लिए आप केवल 1,000 रुपये से इनवेस्टमेंट कर सकते हैं। इस योजना को कम से कम पांच सालों तक के लिए जारी रखना होगा। कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश कर सकता है।

यह भी पढ़ें:  ITR Filing: ओल्ड टैक्स रिजीम में करना चाहते हैं स्विच, तो भरना होगा ये फॉर्म, पढ़ें डिटेल्स

कैसे करें निवेश?

अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन माध्यम से योजना में निवेश कर सकते हैं। आप NSC को देश के किसी भी डाकघर ब्रांच जाकर खरीद सकते हैं। आपको केवल एक NSC का एप्लिकेश फॉर्म भरना होगा, जिसे आप डाकघर से ले सकते हैं या फिर ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं। फॉर्म ठीक से भरें और अपना नॉमिनी भरना न भूलें।

फॉर्म के साथ आपको अपना आईडी प्रूफ जैसे आधार पैन कार्ड और पते का प्रूफ भी देना होगा। जितना पैसा निवेश करना है वह जमा कर दें। सभी फॉर्मेलिटी पूरी होने के बाद आपको NSC सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।

First Published - February 18, 2024 | 4:03 PM IST

संबंधित पोस्ट