facebookmetapixel
भारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोप

बैंक FD से ज्यादा ब्याज दे रही है पोस्ट ऑफिस की ये योजना, निवेश से पहले जानें जरूरी डिटेल्स

Post Office की स्कीम - नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में वित्त मंत्रालय (finance ministry) हर तिमाही के लिए इंटरेस्ट रेट को तय करता है।

Last Updated- February 18, 2024 | 4:03 PM IST
Post office scheme
Representative Image

Post Office National Saving Certificate: अगर आप ऐसी सेविंग स्कीम की तलाश में है जिसमें इंटरेस्ट रेट भी आपको ज्यादा मिले तो पोस्ट ऑफिस की ये सेविंग स्कीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

आइए, जानते है पोस्ट ऑफिस की स्कीम के बारे में जो आपको ज्यादा ब्याज देगी…

भारत सकार द्वारा चलाई जा रही नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate) स्कीम एक ऐसी योजना है जिसकी गारंटी सरकार देती है। इस योजना में लोगों को लंबे समय से भरोसा भी है और साथ ही यह एक सेफ इंवेस्टमेंट ऑप्शन भी है।

जानें कितनी मिलती है ब्याज

पोस्ट ऑफिस की स्कीम – नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में वित्त मंत्रालय (finance ministry) हर तिमाही के लिए इंटरेस्ट रेट को तय करता है। फिलहाल, पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश करने पर सरकार सालाना 7.7 प्रतिशत का ब्याज दे रही है।

यह भी पढ़ें: NPS अकाउंट हो गया है फ्रीज? जानें खाता दोबारा एक्टिव करने का क्या है प्रोसेस

बैंक FD से ज्यादा है इंटरेस्ट रेट

केंद्र सरकार पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) योजना पर 7.70 फीसदी का ब्याज देती है। वहीं अगर आप टैक्स सेविंग एफडी की बात करें तो कई सारे बैंक इसपर लगभग 7.50 फीसदी के करीब इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं। इसका मतलब है कि पोस्ट ऑफिस बैंक FD के मुकाबले ज्यादा इंटरेस्ट दे रहा है।

कितने का करें इंवेस्टमेंट?

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (NSC) को शुरू करने के लिए आप केवल 1,000 रुपये से इनवेस्टमेंट कर सकते हैं। इस योजना को कम से कम पांच सालों तक के लिए जारी रखना होगा। कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश कर सकता है।

यह भी पढ़ें:  ITR Filing: ओल्ड टैक्स रिजीम में करना चाहते हैं स्विच, तो भरना होगा ये फॉर्म, पढ़ें डिटेल्स

कैसे करें निवेश?

अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन माध्यम से योजना में निवेश कर सकते हैं। आप NSC को देश के किसी भी डाकघर ब्रांच जाकर खरीद सकते हैं। आपको केवल एक NSC का एप्लिकेश फॉर्म भरना होगा, जिसे आप डाकघर से ले सकते हैं या फिर ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं। फॉर्म ठीक से भरें और अपना नॉमिनी भरना न भूलें।

फॉर्म के साथ आपको अपना आईडी प्रूफ जैसे आधार पैन कार्ड और पते का प्रूफ भी देना होगा। जितना पैसा निवेश करना है वह जमा कर दें। सभी फॉर्मेलिटी पूरी होने के बाद आपको NSC सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।

First Published - February 18, 2024 | 4:03 PM IST

संबंधित पोस्ट