facebookmetapixel
रुपये को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक सिस्टम में बढ़ाएगा तरलता, ₹3 लाख करोड़ डालने की तैयारीस्मार्टफोन को नए साल में चुनौतियों के सिग्नल, शिपमेंट और मांग घटने की आशंकासुधार, संकट और सौदे: 2025 में भारत की खट्टी-मीठी कारोबारी तस्वीरYear Ender 2025: इस साल सीधे शेयर निवेश से पीछे हटे खुदरा निवेशक, म्युचुअल फंड और SIP बनी पहली पसंदभारत-न्यूजीलैंड व्यापार समझौते से बैंकिंग को मिली नई रफ्तार, खुलेंगी ज्यादा बैंक शाखाएंपवन ऊर्जा में भारत की बड़ी छलांग, वैश्विक बाजार में चीन-अमेरिका के बाद मिला तीसरा स्थानEditorial: एनसीएलटी-एनसीएलएटी की क्षमता संकट से जूझता आईबीसी, त्वरित और संस्थागत सुधार अब अनिवार्यIndia US trade Talks: नए साल में फिर शुरू होगी भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता, जनवरी में बैठक तयYear Ender: AI के नाम रहा 2025, अप्रत्याशित घटनाओं और वैश्विक बदलावों का सालPFC का बॉन्ड इश्यू तीसरी बार टला, ऊंची यील्ड ने बिगाड़ा समीकरण; नहीं मिले मनचाहे दाम

घर खरीदने के निर्णय में आ रहा बदलाव; लक्जरी खरीदार तुरंत ले रहे फैसला, बजट खरीदार धीमे

एनारॉक के अनुसार खरीदार 50 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये कीमत का मकान खरीदने का अंतिम निर्णय लेने में सबसे अधिक 30 दिन का समय लगा रहे हैं।

Last Updated- November 11, 2024 | 5:34 PM IST
Hous rent

भारत में मकान खरीदना निवेश का सबसे अच्छा विकल्प बनता जा रहा है। इसलिए खरीदार अब इसको खरीदने का निर्णय लेने में कम समय ले रहे हैं। कोविड के बाद से मकान लेने की इच्छा को खरीदने में बदलने में लगने वाले दिनों की संख्या में कमी आई है। बहुत महंगे मकानों के मामलों में खरीदार सबसे कम दिन का वक्त ले रहे हैं।

संपत्ति सलाहकार फर्म एनारॉक समूह के ताजा आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में मकान लेने की सोच को मकान लेने के निर्णय में बदलने में 33 दिन लग रहे थे, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में दिनों की संख्या घटकर 26 रह गई है। हालांकि मकान लेने की योजना को बुकिंग में बदलने के ये दिन पिछले वित्त वर्ष के 25 दिनों से एक दिन अधिक है।

अल्ट्रा लग्जरी मकानों की बुकिंग में लग रहे हैं सबसे कम दिन

बजट श्रेणी के आंकड़ों के गहन विश्लेषण से पता चलता है कि खरीदार अल्ट्रा-लक्जरी मकानों ( 3 करोड़ रुपये से अधिक कीमत) को लेने की योजना को बुकिंग में तब्दील करने में सबसे कम समय लेते हैं। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में खरीदारों ने इन मकानों को लेने के निर्णय में केवल 15 दिन का वक्त लिया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में 22 दिन लिए थे।

एनारॉक समूह के अध्यक्ष अनुज पुरी कहते हैं, “अल्ट्रा-लक्जरी घरों के खरीदार त्वरित निर्णय लेने के लिए वित्तीय रूप से सक्षम हैं। साथ ही हाई-एंड मकानों की वर्तमान में सबसे अधिक मांग भी है।

50 लाख से एक करोड़ रुपये कीमत के मकान में अधिक समय

एनारॉक के अनुसार खरीदार 50 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये कीमत का मकान खरीदने का अंतिम निर्णय लेने में सबसे अधिक 30 दिन का समय लगा रहे हैं। खरीदारों ने एक करोड़ से 3 करोड़ रुपये कीमत के मकान खरीदने के निर्णय में इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में 27 दिन लगाए, दो से तीन करोड़ रुपये कीमत के मामले में इन दिनों की संख्या 26 रही।

खरीदारों ने पिछले वित्त वर्ष एक से दो करोड़ रुपये कीमत के मकान खरीदने का निर्णय लेने में सबसे अधिक 32 दिन का समय लिया। किफायती मकानों के संबंध में निर्णय लेने के दिनों की संख्या पिछले वित्त वर्ष की तुलना में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एक दिन घटकर 26 दिन रह गई।

खरीदारों को वित्त वर्ष 2021 में मकान बुक करने में आज की तुलना में अधिक समय लगा, जो वर्तमान में मकानों की मजबूत मांग की गति को दर्शाता है। यह देखते हुए कि पिछले कुछ वर्षों में ब्रांडेड डेवलपर्स द्वारा नई आपूर्ति में वृद्धि देखी गई है।

पुरी ने कहा कि मकान खरीदने का निर्णय लेने में दिनों की संख्या में आई इस कमी से उल्लेखनीय बदलाव दिखने की संभावना नहीं है क्योंकि भारतीय मकान खरीदार खरीदारी का निर्णय हल्के में नहीं लेते हैं। इसकी वजह उनकी अधिकांश या सारी बचत इसमें लग जाती है। लक्जरी और अल्ट्रा-लक्जरी मकान खरीदारों के साथ ऐसा नहीं है। लेकिन इनकी आवासीय क्षेत्र में हिस्सेदारी 10 से 11 फीसदी ही है। बड़ा हिस्सा किफायती और मध्यम श्रेणी के मकान खरीदारों का रहता है।

First Published - November 11, 2024 | 5:34 PM IST

संबंधित पोस्ट